नैनीताल में शत्रु संपत्ति संबंधी बैठक संपन्न

by Ganesh_Kandpal

July 9, 2024, 6:08 p.m. [ 418 | 0 | 0 ]
<<See All News



नैनीताल क्लब सभागार में मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से शत्रु संपत्ति अभिरक्षक और भारत सरकार गृह मंत्रालय की टीम ने मैट्रोपोल तथा अन्य शत्रु संपत्तियों के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। अभिरक्षक शत्रु संपत्ति ने नैनीताल की शत्रु संपत्तियों का विवरण और कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि वर्तमान में तीन शत्रु संपत्तियां चिन्हित की गई हैं:
1. **मैट्रोपोल हिल्स होटल प्रा. लि. मल्लीताल:** 8.72 एकड़ शत्रु संपत्ति। इसमें 0.690 एकड़ भूमि पर पुराने भवन हैं, 1.22 एकड़ भूमि नैनीताल-कालाढूंगी मोटर मार्ग के नीचे है (अवैध कब्जा हटाया गया), 0.050 एकड़ भूमि नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग में है, और शेष भूमि पर वर्तमान में नगर पालिका परिषद द्वारा पार्किंग की जा रही है।
2. **सनी बैंक, अयारपाटा:** 716.81 वर्ग मीटर शत्रु संपत्ति।
3. **कोठी नंबर 75 ए, राजभवन रोड, तल्लीताल:** 381.71 वर्ग मीटर शत्रु संपत्ति।

डीएम ने कहा कि मेट्रोपोल क्षेत्र में पार्किंग बनाने से पर्यटन नगरी में जाम की समस्या का समाधान होगा। इस दौरान भारत सरकार की टीम को पार्किंग बनाने के प्लान से अवगत कराया गया। पहले चरण में सरफेस पार्किंग बनाई जाएगी।

राज्य सरकार को मेट्रोपोल शत्रु संपत्ति पर पार्किंग बनाए जाने की अनुमति के संबंध में पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री भारत सरकार से नई दिल्ली में अनुरोध किया था, जिसके बाद भारत सरकार और अभिरक्षक की टीम द्वारा नैनीताल का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने मैट्रोपोल के जीर्ण-शीर्ण भवनों का निरीक्षण भी किया।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे:
- शत्रु संपत्ति संरक्षक राहुल रमेश नंगारे
- सलाहकार कर्नल संजय साह
- अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी
- एसपी क्राइम हरबंस सिंह
- एसडीएम राहुल शाह
- एसडीएम प्रमोद कुमार
- लोनिवि रत्नेश सक्सेना


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

हरेला महोत्सव पर डीएसबी परिसर में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम

डीएसबी परिसर में आज हरेला महोत्सव पर पौधारोपण कार्यक्रम हुआ ।प्रकृति के संरक्षण के प्रति मानव की जिम्मेदारी के निर्वहन तथा पर्यावरण को हरा भरा रखने के ल…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

गृह मंत्रालय की टीम ने मैट्रोपोल तथा अन्य शत्रु संपत्ति के संबं…

नैनीताल 9 जुलाई नैनीताल क्लब सभागार में मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से शत्रु संपत्ति अभिरक्षक और भारत सरकार गृह मंत्रालय की टीम ने मैट्रोपोल तथा अन्य श…

खबर पढ़ें