by Ganesh_Kandpal
March 12, 2025, 7:16 p.m.
[
293 |
0
|
0
]
<<See All News
जिला बार संघ नैनीताल चुनाव: अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर, 19 मार्च को आएंगे नतीजे
नैनीताल। जिला बार संघ नैनीताल का चुनावी रण पूरी तरह सज चुका है। अध्यक्ष पद पर इस बार चार प्रत्याशी आमने-सामने हैं, जिससे मुकाबला बेहद रोचक हो गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी संजय सुयाल ने जानकारी दी कि बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच का अंतिम दिन था, जिसमें सभी पदों पर किए गए नामांकन सही पाए गए। अब 19 मार्च को मतदान होगा और उसी दिन शाम को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
अध्यक्ष पद के लिए चार दावेदार
बार संघ के अध्यक्ष पद के लिए अरुण बिष्ट, पंकज चौहान, भगवत प्रसाद और मंजू कोटलिया मैदान में हैं। सभी प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक चुके हैं।
अन्य पदों के लिए मुकाबला भी दिलचस्प
• उपाध्यक्ष पद: शंकर चौहान और अब्दुल समीर के बीच सीधी टक्कर
• सचिव पद: दीपक रूवाली और अनिल बिष्ट आमने-सामने
• उपसचिव पद: दीपक पांडेय और जमीर अहमद के बीच कड़ा मुकाबला
• कार्यकारिणी सदस्य पद: प्रीति साह, तारा आर्या, शशांक कुमार और गौरव ने नामांकन भरा
चुनाव प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां
• 17 मार्च: आम सभा का आयोजन
• 18 मार्च: टेंडर वोटिंग
• 19 मार्च: मतदान और उसी दिन शाम को परिणाम घोषित किए जाएंगे
बार संघ चुनाव को लेकर अधिवक्ता वर्ग में जबरदस्त उत्साह है। सभी प्रत्याशी जीत के लिए अपनी रणनीतियां बना रहे हैं और समर्थन जुटाने में जुट गए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि 19 मार्च को किसके सिर जीत का ताज सजेगा!
सेंट जॉन्स विद्यालय में होली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया सरोवर नगरी नैनीताल के प्रतिष्ठित सेंट जॉन्स विद्यालय में आज बुधवार को विद्यालय प्रांगण में होली का…
खबर पढ़ेंफूलों की होली और मोर नृत्य से सजा श्री राम सेवक सभा का 29वां फागोत्सव नैनीताल – श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 29वें फागोत्सव 2025 में होली के रंगों की…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.