फोगोत्सव फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता में आदिति खुराना प्रथम और सुरेश कांडपाल को द्वितीयपुरस्कार

by Ganesh_Kandpal

March 23, 2023, 6:34 p.m. [ 177 | 0 | 1 ]
<<See All News



नवसंवत्सर के अवसर पर श्री रामसेवक सभा में अनेक कार्यक्रम हुए ।मुख्य अतिथि पदमश्री श्री अनूप साह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया तथा श्री राम सेवक सभा के बाल कलाकारों ने गणेश वंदना ,दुगा स्तुति तथा जय अम्बे भवानी प्रस्तुत किया निकिता ,हिमानी ,हिमानी बिष्ट ,प्राची कदाकोटी ,हर्षिता गोसाईं ,पल्लवी ,चंद्रिका ,उन्नति साह ,कामाक्षी ,राधिका ,प्रीति ,सोनी ,हिमानी पांडे ,सुनीता सिंह ,अंजली आर्य ,इशिता बिष्ट , ने श्रुति कोहली के निर्देशन में भक्ति पूर्ण प्रस्तुति दी ।कार्यक्रम का संचालन प्रो ललित तिवारी ने किया ,।पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने मंत्रोचार के साथ 12रशिया का फलादेश बताया तथा उनका निवारण भी बताया ।बीरेंद्र ने हारमोनियम तथा हर्षिता नए तबले पर संगति की ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि पदमश्री अनूप साह नए कहा के प्रकृति के साथ मनाए जाने वाले पर्व रोचक था ऊर्जा से भरे होते है । उन्होंने बाल कलाकारों के प्रस्तुति की तारीफ की तथा कहा की प्रकृति का संरक्षण जरूरी है ।उन्होंने 7 फागोत्सव फोटो ग्राफी जिससे कुरमांचल बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित किया गया है विजेताओं को पुरस्कार भी दिया ।फोटोग्राफी प्रतियोगिता का निर्णय थ्रीष कपूर ,उमेश गोगना ,मुकेश श्रीवास्तव ने किया तथा संयोजक हिमांशु जोशी रहे । ।प्रथम पुरुस्कार 7500रुपया अदिति खुराना द्वितीय 5000 सुरेश कांडपाल तृतीय 3500 प्रो ललित तिवारी तथा चार सांत्वना 1000 के उदित साह ,सरिता त्रिपाठी ,दीप्ति बोरा ,प्रांजल साह को दिया जाता है ।अंत में सभी का धन्य बाद दिया । श्री रामसेवक सभा ने नव वर्ष पिंगला की सभी को बधाई एवम शुभकामनाए दी है ।इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज साह ,अशोक साह ,गिरीश जोशी ,जगदीश बावड़ी ,राजेंद्र बिष्ट ,बिमल चौधरी , मुकेश जोशी मंटू डॉक्टर महेंद्र राणा ,डॉक्टर किरण लाल साह ,मुकुल जोशी ,डॉक्टर सरस्वती खेतवाल, ,हिमांशु जोशी मित्र ,दीपा पांडे ,गीता साह ,भारती साह ,दिव्य साह ,मीनू बुदला कोटी ,हरीश राणा ,भुवन बिष्ट , हीरा सिंह प्रवीण सह, सभासद प्रेमा साह अधिकारी ,घनश्याम साह ,रानी साह ,सहित सरस्वती शिशु मंदिर तथा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।उन्होंने अपने बैंड धुन से लोगो का मान मोह लिया । मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह राधा कृष्ण भेट किए गए । सभी को तिलक लगाया गया और नव वर्ष में मंत्रोचार के साथ दीप जलाया गया ।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Sport

मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल जिले को दी सौगात, खेल विश्वविद्याल…

सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी स्थित गौलापार में खेल का मैदान बेहतर तरीके से उपयोग हो इसके लिए स्पोट…

खबर पढ़ें
Card image cap Business

ट्रेड टैक्स एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के किराया वृद्धि के विरोध…

व्यापार मण्डल मल्लीताल ने आज रामसेवक सभा में बैठक की। बैठक के बाद व्यापारी जलूस लेकर नगरपालिका पहुंचे।व्यापारियों ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन…

खबर पढ़ें