by Ganesh_Kandpal
March 30, 2025, 5:32 p.m.
[
152 |
0
|
0
]
<<See All News
डॉ. हेडगेवार की जयंती पर संघ ने निकाला पथ संचलन
नैनीताल। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत 2082 और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती के अवसर पर नगर में भव्य पथ संचलन निकाला गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएसए मैदान में हुआ, जहां स्वयंसेवकों ने सामूहिक आद्य सरसंघचालक प्रणाम किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उत्तराखंड प्रांत के प्रांत सह प्रचार प्रमुख डॉ. बृजेश वनकोटि ने डॉ. हेडगेवार के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने 1925 में विजयदशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी। संघ की पहली शाखा नागपुर में प्रारंभ हुई थी और आज यह विश्व का सबसे बड़ा संगठन बन चुका है। उन्होंने कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष तक हर घर तक इसकी विचारधारा पहुंचाने का लक्ष्य है।
इसके बाद नगर में अनुशासित पथ संचलन निकाला गया, जो मल्ली बाजार और तल्लीताल होते हुए पुनः डीएसए मैदान में संपन्न हुआ। स्वयंसेवक संघ के गणवेश में अनुशासित पंक्तियों में कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़े, जिससे नगर राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति:
नगर संघ चालक तेज सिंह बिष्ट, नगर कार्यवाह उमेश बिष्ट, भरत भट्ट, नवीन बत्रा, नगर विस्तारक आशीष, प्रभात कांडपाल, धर्मेंद्र शर्मा, योगेश शर्मा, जगदीश तिवारी, चंदन जोशी, संदीप शर्मा, रचित, अक्षय लटवाल, अवनीश खंडूरी, विवेक वर्मा सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
न्यू चैलेंजर और आरबीएस नैनीताल की शानदार जीत नैनीताल, 31 मार्च 2025 – Blue Diamond Club Tournament 2025 के अंतर्गत आज दो रोमांचक मुकाबले खेले गए …
खबर पढ़ेंश्री राम सेवक सभा ने नव संवत्सर 2082 का भव्य आयोजन किया नैनीताल। श्री राम सेवक सभा भवन में नव संवत्सर 2082 के शुभ अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.