by Ganesh_Kandpal
Sept. 17, 2024, 7:08 p.m.
[
422 |
0
|
0
]
<<See All News
### नैनीताल में तेज बारिश: मेला क्षेत्र में भरा पानी, पर्यटक और दुकानदार परेशान
नैनीताल में आज शाम 4 बजे से अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे मेला क्षेत्र में पानी भरने लगा। आज मेले का अंतिम दिन था और बड़ी संख्या में ख़रीदार यहां पहुंचे थे। लेकिन भारी बारिश के कारण लोगों को मेला स्थल पर चलना मुश्किल हो गया। पानी जमा होने से पर्यटकों को दुकानों के नीचे शरण लेनी पड़ी। बारिश से बचने के लिए लोग अपने सर छुपाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।
तेज बारिश से दुकानदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मेला क्षेत्र में पानी जमा होने से उनकी बिक्री पर भी असर पड़ा। जो लोग खरीदारी करने आए थे, वे बारिश के कारण अपनी जगह छोड़ने को मजबूर हो गए। इसके साथ ही कई दुकानों में पानी घुसने की भी खबरें आईं, जिससे दुकानदारों का सामान भी प्रभावित हुआ।
#### पिछले दो दिनों का मौसम
पिछले दो दिनों से नैनीताल का मौसम साफ था, और आज सुबह भी धूप खिली हुई थी, जिससे पर्यटकों को उम्मीद थी कि दिनभर मौसम सुहाना रहेगा। लेकिन शाम होते-होते मौसम ने अचानक करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार, नैनीताल में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है। इस बारिश से मेले के आखिरी दिन पर काफी असर पड़ा है।
### प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिवस: नैनीताल भाजपा नगर मंडल ने मनाया स्वच्छता पखवाड़े के रूप में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, आदरणीय श्री नरेंद्र द…
खबर पढ़ें**नैनीझील में महिला ने लगाई छलांग, नाव चालक और पर्यटकों ने बचाया** नैनीताल। नगर के श्री मां पाषाण देवी मंदिर के पास सोमवार को एक महिला ने संदिग्ध परि…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.