by Ganesh_Kandpal
March 31, 2024, 8:54 p.m.
[
474 |
0
|
0
]
<<See All News
आगामी लोक सभा चुनाव के चलते प्रभावी आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर रूटीन चैकिंग अभियान में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली पुलिस ने 16 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया।
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम मंगोली चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह मेहता तथा कांस्टेबल मनोज जोशी अन्य पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान में जुटे हुए थे। इस दौरान कालाढूंगी की ओर से स्कूटी पर सवार एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस के समीप पहुंचने पर युवक सकपका गया और भागने का प्रयास करने लगा। इस बीच उसने जेब से एक पुडिया निकाल कर फेंकने का भी प्रयास किया मगर पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुडिया में स्मैक बरामद हुई। जिसे तत्काल गिरफ्तार कर कोतवाली मल्लीताल लाया गया। मामले में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह ने बताया कि स्नो व्यू निवासी अभिषेक टांक के पास से 16 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया।
कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम 32 रुपए तक घटा दिए हैं। दिल्ली में LPG सिलेंडर 30.5…
खबर पढ़ेंआज डीएसए मैदान नैनीताल में केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व एन के आर्या मैमोरियल क्रिकेट कप 2024 का फाइनल मुकाबला मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप एवं न्यू चैलेंजर्…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.