by Ganesh_Kandpal
Dec. 23, 2024, 10:11 a.m.
[
551 |
0
|
0
]
<<See All News
कैची धाम दर्शन हेतु विशेष डायवर्जन प्लान लागू
30 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक, सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक प्रभावी
नए साल के अवसर पर कैची धाम में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने विशेष डायवर्जन प्लान तैयार किया है। यह प्लान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और पार्किंग की समस्याओं को कम करने के लिए लागू किया जाएगा।
कैची धाम जाने वाले वाहनों हेतु मार्गदर्शन
1. काठगोदाम-ज्योलीकोट-भवाली रूट से कैची धाम जाने वाले वाहन:
• पार्किंग स्थलों की व्यवस्था:
• नैनीबैण्ड द्वितीय।
• सेनीटोरियम भवाली-रातीघाट बाईपास मार्ग।
• परिवहन पार्किंग भवाली।
• इन वाहनों को पार्किंग स्थलों पर पार्क करने के बाद शटल सेवा के माध्यम से कैची धाम पहुंचाया जाएगा।
• अल्मोड़ा, बागेश्वर, रानीखेत और अन्य पहाड़ों को जाने वाले वाहन:
• इन वाहनों को रामगढ़ तिराहे से डायवर्ट किया जाएगा।
2. काठगोदाम-भीमताल रूट से कैची धाम जाने वाले वाहन:
• पार्किंग स्थलों की व्यवस्था:
• विकास भवन भीमताल।
• फरसौली रोडबेज।
• रामलीला ग्राउंड भवाली।
• इन वाहनों को भी पार्किंग स्थलों पर रोककर शटल सेवा के माध्यम से कैची धाम पहुंचाया जाएगा।
• अल्मोड़ा, बागेश्वर, रानीखेत और अन्य पहाड़ों को जाने वाले वाहन:
• इन वाहनों को खुटाने बैण्ड से डायवर्ट किया जाएगा।
पार्किंग स्थलों की क्षमता
1. नैनीबैण्ड (तिरछाखेत): 50 वाहन।
2. नैनीबैण्ड द्वितीय: 40 वाहन।
3. सेनीटोरियम भवाली-रातीघाट बाईपास मार्ग: 50 वाहन।
4. परिवहन पार्किंग भवाली: 52 वाहन।
5. विकास भवन भीमताल: 40 वाहन।
6. फरसौली रोडबेज: 35 वाहन।
7. रामलीला ग्राउंड नगर पालिका भवाली: 70 वाहन।
हल्द्वानी और अन्य स्थानों हेतु वैकल्पिक मार्ग
हल्द्वानी जाने वाले वाहन:
1. अल्मोड़ा, बागेश्वर और पहाड़ों से आने वाले वाहन:
• इन्हें क्वारब पुल से मौना-नथुवाखान-रामगढ़ होते हुए हल्द्वानी भेजा जाएगा।
2. रानीखेत की ओर से आने वाले वाहन:
• इन्हें रानीखेत पुल से क्वारब-मौना-नथुवाखान-रामगढ़ होते हुए हल्द्वानी भेजा जाएगा।
कैची धाम में पार्किंग भर जाने पर:
• शटल सेवा केवल जंगताल बैरियर तक सीमित रहेगी।
• श्रद्धालुओं को वहां से पैदल यात्रा करनी होगी।
वीआईपी और सरकारी वाहनों की व्यवस्था
• वीआईपी वाहनों की पार्किंग:
• कैची धाम की मुख्य पार्किंग में ही की जाएगी।
• सरकारी वाहनों की पार्किंग:
• हरतपा मोड़ पर की जाएगी।
अल्मोड़ा-बागेश्वर-रानीखेत से आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था
• इन क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पनीराम ढाबा के पास रोक दिया जाएगा।
• श्रद्धालु वहां से कैची धाम तक पैदल जाएंगे।
उद्देश्य
यह डायवर्जन प्लान प्रशासन द्वारा भीड़भाड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए तैयार किया गया है। शटल सेवाओं और डायवर्जन मार्गों की व्यवस्था से ट्रैफिक बाधाओं को कम करने में सहायता मिलेगी।
उत्तराखंड: नगर निकायों के अध्यक्ष पदों का आरक्षण एवं आवंटन सूची जारी देहरादून, 23 दिसंबर: उत्तराखंड सरकार ने 2024 के नगर निकाय चुनावों के लिए नगर पंचाय…
खबर पढ़ेंकुमाऊं विश्वविद्यालय के इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेल और विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन व्याख्यान में आईपीई ग्लोबल लिमिटेड के विशेषज्ञ सौरभ म…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.