by Ganesh_Kandpal
Aug. 2, 2024, 7:18 p.m.
[
386 |
0
|
0
]
<<See All News
### दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की मरम्मत पर जिलाधिकारी वंदना सिंह की बैठक
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त विभागीय परिसंपत्तियों की मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्यों के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिलाधिकारी ने बरसात के दौरान आपदा से नष्ट हुई सार्वजनिक परिसंपत्तियों के संबंध में विभागीय अधिकारियों से प्रस्ताव मांगे।
उन्होंने कहा कि बरसात के सीजन में सड़कों, काज्वे, दीवार, कलमठ, पेयजल लाइन आदि में ज्यादा नुकसान देखने को मिलता है। सभी विभाग के अधिकारियों को बरसात में हुए नुकसान का मुआयना-सर्वे कर 15 दिन के भीतर प्रस्ताव देने की बात कही जिससे समय से बजट निर्गत किया जा सके। आपदा से प्रभावित क्षेत्रों की परिसंपत्तियों की मरम्मत के कार्य को प्राथमिकता से कराने की बात कही।
जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग 15 दिन के भीतर क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के प्रस्ताव अनिवार्य रूप से भेज दें और मानकों का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को आपदा के तहत प्रस्ताव या अन्य कागजी कार्यवाही हेतु प्रत्येक सप्ताह में तिथि और समय निर्धारित करने के निर्देश दिए, जिससे विभागीय अधिकारियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पी आर चौहान, ईई लोनिवि नैनीताल रत्नेश सक्सेना, अशोक चौधरी, जल संस्थान रवि शंकर लोशाली सहित सभी बीडीओ और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
### डॉक्टर रंजीत सिंह मेहता बने पीएचडी चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ़ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी एवं सीईओ डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र और उत्तराखंड के चंप…
खबर पढ़ेंबेस चिकित्सालय में आयुक्त दीपक रावत का निरीक्षण: अनुपस्थित चिकित्सक और अन्य अनियमितताओं पर नाराजगी सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय में पीपीपी मोड पर संचा…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.