by Ganesh_Kandpal
June 29, 2025, 3:54 p.m.
[
123 |
0
|
0
]
<<See All News
शह और मात का रोमांच नैनीताल में शुरू — 23वीं नैनी ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में देश-विदेश से खिलाड़ी पहुंचे
नैनीताल, 29 जून।
पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में आयोजित 23वीं नैनी ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ नैनीताल स्थित सेवा समिति (गोवर्धन हॉल) में हुआ। प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न शहरों — दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, रुद्रपुर, शाहजहांपुर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, काशीपुर, भवाली, देहरादून और नैनीताल के साथ-साथ नेपाल से भी प्रतिभागी शिरकत कर रहे हैं।
कुल 120 खिलाड़ियों में से 49 अंतरराष्ट्रीय रेटेड प्लेयर हैं, जिससे इस प्रतियोगिता का स्तर अत्यंत प्रतिस्पर्धात्मक हो गया है। प्रतियोगिता स्विस लीग पद्धति पर आधारित है और 7 राउंड तक चलेगी।
अब तक हुए चार राउंड में शतरंज प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। रुद्रपुर के भव्य अरोरा और नेपाल के दीर्घा जोशी के बीच चौथे राउंड का मुकाबला ड्रॉ रहा। अन्य मुकाबलों में:
• आयुष सक्सेना (शाहजहांपुर) ने अमित ढोदियाल (देहरादून) को हराया
• हिमांशु मोदगिल (दिल्ली) ने देवेश बरगली (नैनीताल) को मात दी
• मोहम्मद शामिद (मुरादाबाद) ने राजेंद्र सिंह राणा (हल्द्वानी) को हराया
• जीशान अली (मुरादाबाद) ने तानिया पांडेय (काशीपुर) को पराजित किया
• आकाश श्रीवास्तव (दिल्ली) ने ललित लमकोटी (हल्द्वानी) को हराया
इन खिलाड़ियों के 4-4 अंक हो गए हैं और वे शीर्ष स्थान पर काबिज हैं।
वहीं दीर्घा जोशी (नेपाल), श्रेयांशु शाहू (रुद्रपुर), रोहित राणा और अमित ढोदियाल (देहरादून) 3.5 अंकों के साथ प्रतियोगिता में मजबूत स्थिति बनाए हुए हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन ऑर्बिटर शेर सिंह बिष्ट, नीरज शाह और दिव्यांशु तिवारी ने प्रारंभिक मुकाबलों के साथ किया। आयोजन स्थल पर ईश्वर तिवारी, एडवोकेट डी.के. जोशी, जुबैर सिद्दीकी, अनिल कुमार, धीरेन्द्र विष्ट, तोषित तिवारी और विमला तिवारी की उपस्थिति रही।
प्रतियोगिता के शेष राउंडों में और भी अधिक संघर्ष और रोमांच की संभावना है।
रिपोर्ट: गणेश कांडपाल
श्री राम सेवक सभा की बैठक सम्पन्न, नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां शुरू नैनीताल, 29 जून श्री राम सेवक सभा मल्लीताल की आमसभा आज सभा भवन में अध्यक्ष मनोज स…
खबर पढ़ेंउत्तराखंड पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, 24 और 28 जुलाई को होगा मतदान उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्य निर्वा…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.