by Ganesh_Kandpal
Feb. 13, 2025, 4:45 p.m.
[
178 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर दो वाहनों की भिड़ंत, 16 वर्षीय बालिका गंभीर घायल
नैनीताल। सरोवर नगरी से हल्द्वानी जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर चील चक्कर मोड़ के पास गुरुवार सुबह एक ऑल्टो और इनोवा कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में 16 वर्षीय बालिका करिश्मा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों को मामूली चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑल्टो कार (UK03-TA-1464) और इनोवा कार (RJ19-TB-1562) की तेज रफ्तार के कारण नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे यह दुर्घटना हुई। स्थानीय लोगों ने तत्काल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद तल्लीताल थाना अध्यक्ष रमेश बोरा ने चीता मोबाइल के कांस्टेबल अमित गहलोत को घटनास्थल पर भेजा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से बीडी पांडे जिला चिकित्सालय भेजा।
घायलों की सूची:
1. करिश्मा (16 वर्ष), पुत्री लच्छी राम, निवासी स्यालीकोट, ज्योलीकोट – गंभीर रूप से घायल, हल्द्वानी रेफर
2. अभिषेक टांक (29 वर्ष), पुत्र त्रिलोक टांक, निवासी स्नो व्यू वार्ड, नैनीताल – मामूली चोटें
3. दुर्गा शर्मा (51 वर्ष), पत्नी संतोष शर्मा, निवासी पाली, राजस्थान – मामूली चोटें
4. आनंद प्रसाद, पुत्र स्व. विशन राम, निवासी तारा हॉल, मल्लीताल – मामूली चोटें
पुलिस की कार्रवाई
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू किया। प्राथमिक जांच के अनुसार, तेज रफ्तार और अचानक नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
कुमाऊं विश्वविद्यालय को पटवाडांगर में 26.4 एकड़ भूमि मिली, कुलपति प्रो. दीवान रावत का सम्मान नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय को उत्तराखंड सरकार द्वारा पटवाडा…
खबर पढ़ेंमॉलरोड पर गाली-गलौच करना पड़ा महंगा, नशे में धुत पर्यटक का पुलिस ने किया चालान नैनीताल। नैनीताल की मॉलरोड पर शराब के नशे में धुत एक पर्यटक को फोन पर …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.