by Ganesh_Kandpal
Oct. 24, 2024, 6:49 p.m.
[
284 |
0
|
0
]
<<See All News
महात्मा गांधी और गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमाएं हटाने के फैसले पर कूटा ने जताई आपत्ति
नैनीताल, 24 अक्टूबर 2024 –
कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने जिलाधिकारी को पत्र देकर महात्मा गांधी और गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमाओं को हटाने के निर्णय पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है। कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी और महासचिव डॉ. विजय कुमार ने पत्र में लिखा कि तल्लीताल के पुराने बस स्टेशन के पास स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा और मल्लीताल स्थित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में गोविंद बल्लभ पंत जी की प्रतिमा को हटाने की खबर से नागरिकों में रोष व्याप्त है।
प्रतिमाओं का ऐतिहासिक महत्व
कूटा ने पत्र में उल्लेख किया कि ये प्रतिमाएं न केवल नैनीताल की शान हैं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र निर्माण में महान नेताओं के योगदान का प्रतीक हैं।
• गोविंद बल्लभ पंत उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और भारत के चौथे गृह मंत्री थे। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। उन्होंने भारत के राज्यों का भाषायी पुनर्गठन किया और हिंदी को राजभाषा के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
• कूटा ने कहा कि इन महान नेताओं की प्रतिमाओं को हटाने का निर्णय इतिहास और संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना को कमजोर करता है। ये स्मारक न केवल बीते दौर की महान उपलब्धियों का प्रतीक हैं, बल्कि आज भी प्रेरणा के स्रोत हैं।
कूटा ने पत्र में इस फैसले के पीछे के कारणों को अस्पष्ट और अनुचित बताया। उन्होंने मांग की कि महान नेताओं की स्मृतियों और विरासत का सम्मान किया जाए और इन प्रतिमाओं को न हटाया जाए।
कूटा ने जिलाधिकारी से इस निर्णय की पुनः समीक्षा करने और प्रतिमाओं को यथास्थान बनाए रखने की अपील की है ताकि नैनीताल की ऐतिहासिक धरोहर और संस्कृति को सुरक्षित रखा जा सके।
हल्द्वानी में प्रदेश का पहला नशा मुक्ति वेलनेस केंद्र जल्द होगा शुरू हल्द्वानी, 24 अक्टूबर पाण्डे नवाड़ में कुमाऊं मंडल का पहला नशा मुक्ति वेलनेस केंद्र शीघ्र…
खबर पढ़ेंगौलापुल और स्टेडियम का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, आपदा प्रबंधन के निर्देश जारी हल्द्वानी, जिलाधिकारी वंदना ने गुरुवार को आपदा में क्षतिग्रस्त गौलापुल, …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.