by Ganesh_Kandpal
Sept. 19, 2025, 8:26 p.m.
[
288 |
0
|
0
]
<<See All News
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान : 27 स्वास्थ्य शिविरों में 5411 लोग हुए लाभान्वित
नैनीताल, 19 सितम्बर।
जिला स्वास्थ्य समिति नैनीताल की ओर से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शुक्रवार को जिलेभर के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर 27 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में 5411 लोगों का पंजीकरण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.सी. पंत ने बताया कि शिविरों में 944 लोगों की खून की जांच हुई, जिनमें 263 गर्भवती महिलाएं शामिल रहीं। 459 लोगों को टीकाकरण किया गया, जिसमें 32 गर्भवती महिलाएं, 142 शून्य से 1 वर्ष तक के बच्चे, 36 एक से पांच वर्ष के बच्चे और 249 किशोर–किशोरियां शामिल थे।
स्वास्थ्य जांच में 2839 लोगों का ब्लड प्रेशर, 2742 लोगों का शुगर टेस्ट, 2030 लोगों की ओरल कैंसर स्क्रीनिंग और 1406 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की गई। साथ ही 16 निश्चय मित्र नियुक्त किए गए और 18 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
डॉ. पंत ने जानकारी दी कि अभियान के तहत 20 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा। यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा बीपी, शुगर, अल्परक्त (एनीमिया) जांच, टीबी स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं की जांच, नई गर्भवती का UWIN पोर्टल पर पंजीकरण, रक्तकोष एवं SNSP पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन तथा मुफ़्त औषधि वितरण किया जाएगा।
जिला स्वास्थ्य समिति ने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य शिविर का लाभ लें।
वरिष्ठ व्यापारी अब्दुल अज़ीज़ का निधन, शोक की लहर नैनीताल, 19 सितम्बर नगर के तल्लीताल बाज़ार के वरिष्ठ और सम्मानित व्यापारी अब्दुल अज़ीज़ (75) का शुक्रवार दोपहर…
खबर पढ़ेंसंकल्प कार्यक्रम के तृतीय दिवस पर नैनीताल क्लब में भाषण प्रतियोगिता संपन्न नैनीताल, 18 सितंबर नैनी महिला जागृति संस्था नैनीताल द्वारा आयोजित और नैनीताल …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.