by Ganesh_Kandpal
Aug. 8, 2023, 6:48 p.m.
[
329 |
0
|
1
]
<<See All News
75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 , प्रायोजित दि नैनीताल बैंक व आयोजक सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज नैनीताल । प्रतियोगिता के आठवे दिन लीग के अंतिम लीग मैच खेले गए । प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में रेफरी सुमित पटवाल, नकुल , गौरव, अनिल एवं प्रेम बिष्ट ने अहम भूमिका निभाई ।
अंतिम लीग मैच का पहला मैच सरस्वती स्कूल बनाम सेंट जोंस के मध्य खेला गया जिसमें 5 - 0 से सरस्वती स्कूल ने जीता , दूसरा निशांत बनाम मदर्स हार्ट के बीच खेला गया जिसे मदर्स हार्ट ने 1- 0 से अपने नाम किया । अंतिम मुकाबला सनवाल बनाम लेक्स इंटरनेशनल के मध्य खेला गया जिसमें 3 - 1 लेक्स इंटरनेशनल स्कूल ने जीत हासिल की।
पुल "A" से बी एस एस बी "A" ने प्रथम स्थान एवं सेंट स्टीफन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पुल " बी "से बिड़ला विद्या मंदिर ने प्रथम एवं सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुल "सी" से सेंट जोसेफ ने प्रथम व लांग व्यू पुब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उपरोक्त सभी छः विद्यालय ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पहले ही सुनिश्चित कर ली थी। आज के अंतिम मुक़बाले के बाद पुल "D" से लेक्स इंटरनेशनल ने प्रथम व सनवाल स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। कल से क्वार्टर फाइनल मुकाबले नॉक आउट के आधार खेले जाएंगे।
कल क्वार्टर फाइनल का पहला मैच बी० एस० एस० वी० " A " बनाम लांग व्यू के मध्य पहला व दूसरा मुकाबला सेंट जोसेफ बनाम सेंट स्टीफन के मध्य खेला जाएगा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 08 अगस्त, 2023 को अपरान्ह 02:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 09 एवं 10 अगस्त को जनपद नैनीताल …
खबर पढ़ेंसावन आया झूम के लेक सिटी वेलफेयर क्लब का तीज महोत्सव 20 को लेकसिटी वेलफेयर क्लब की बैठक में बिशप पब्लिक स्कूल में 20 अगस्त को तीज महोत्सव मनाने का निर्णय लि…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.