by Ganesh_Kandpal
Sept. 12, 2024, 5:39 p.m.
[
418 |
0
|
0
]
<<See All News
### नैनीताल में 13 सितंबर को भारी बारिश का रेड अलर्ट, सभी स्कूलों में अवकाश घोषित
नैनीताल: भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, **13 सितंबर 2024** को नैनीताल जनपद में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। कुछ इलाकों में तीव्र से बेहद भारी बारिश होने के साथ आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी है। इसके चलते प्रशासन ने जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय, अर्द्ध शासकीय विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों (कक्षा 1 से 12 तक) में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
हालांकि, बोर्डिंग स्कूलों के छात्र-छात्राएं, जो विद्यालय परिसर के छात्रावासों में निवासरत हैं, उनके लिए यह अवकाश लागू नहीं होगा।
प्रशासन ने निर्देश दिया है कि सभी शैक्षणिक संस्थान **13 सितंबर 2024** को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से छात्रों की पढ़ाई सुनिश्चित करें। लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों, नालों में जल प्रवाह बढ़ने और भूस्खलन की संभावनाओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।
### नैनीताल के जल संस्थान में क्लोरीन गैस रिसाव: प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला गुरुवार को दिन में 03:50 बजे नैनीताल के सूखाताल स्थित उत्तराख…
खबर पढ़ेंनैनीताल में नंदादेवी महोत्सव के दौरान बड़ा हादसा टला, मेले की सुरक्षा पर सवाल नैनीताल: नंदादेवी महोत्सव के दौरान फ्लैट मैदान में लगे मेले में गुरुवार क…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.