by Ganesh_Kandpal
May 26, 2022, 5:09 p.m.
[
291 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल– राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने बुधबार को कुविवि के कुलपति प्रो.एनके जोशी की नियुक्ति के विरुद्ध देहरादून निवासी रविंद्र जुगरान द्वारा प्रेषित सभी प्रत्यावेदनों को खारिज कर दिया गया हैं।
याचिकाकर्ता देहरादून निवासी रविंद्र जुगरान राज्यपाल एवं कुलाधिपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय को प्रेषित अपने प्रत्यावेदनों में कुविवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी की योग्यता एवं अनुभव पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए राज्यपाल से कुलपति प्रो. जोशी की नियुक्ति को रद्द करने के लिए अनुरोध किया गया था। जिस पर इस प्रकरण के सम्यक परीक्षणोपरांत राज्यपाल द्वारा प्रो. जोशी की नियुक्ति के विरुद्ध सभी प्रत्यावेदनों को निराधार एवं बलहीन होने के कारण खारिज कर दिया गया।
ज्ञात हो कि रविंद्र जुगरान द्वारा पूर्व में उच्च न्यायालय में भी कुलपति प्रो. एनके जोशी की नियुक्ति के विरुद्ध जनहित याचिका दायर की गई थी परन्तु कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ ने यह कहते हुए याचिका निस्तारित कर दी गई थी कि याचिकाकर्ता का प्रत्यावेदन कुलाधिपति के पास लंबित है।राजभवन के निर्णय पर जहाँ विश्वविद्यालय में ख़ुशी का माहौल है वहीं कुलपति प्रो जोशी ने कहा कि हर्ष का विषय यह है कि तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद कुमाऊँ विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के शीर्ष केंद्र के रूप में जगह बना रहा है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि वह विश्वविद्यालय की उन्नति के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें और साथ ही विद्यार्थी केंद्रित अभिनव योजनाओं को लागू कर सके।
नैनीताल। शहर के मल्लीताल क्षेत्र में एक साले ने अपने जीजा पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप सेघायल कर दिया। जिसके बाद जीजा ने साले के खिलाफ कोतव…
खबर पढ़ेंहल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र लालडांट के पास एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है। मुखानी थाना पुलिस ने घटन…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.