by Ganesh_Kandpal
March 17, 2025, 7:50 p.m.
[
171 |
0
|
0
]
<<See All News
कुमाऊँ विश्वविद्यालय में ‘उत्तराखंड में जलवायु अनुकूलन’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित
विशेषज्ञों ने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और समाधान पर साझा किए विचार
नैनीताल, 17 मार्च 2025
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के यूजीसी-एमएमटीटीसी सभागार में “उत्तराखंड में जलवायु अनुकूलन” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का आयोजन ट्राई-इम्पैक्ट ग्लोबल और कुमाऊँ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग, डीएसबी परिसर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ
संगोष्ठी का शुभारंभ कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डी.एस. रावत, दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. पी.सी. जोशी, कला संकायाध्यक्ष प्रो. रजनीश पांडे, संयोजक मनोज भट्ट एवं प्रो. ज्योति जोशी ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इसके पश्चात विश्वविद्यालय का कुलगीत प्रस्तुत किया गया। संगोष्ठी के संचालन की जिम्मेदारी श्री संदीप चोपड़ा ने निभाई।
वक्ताओं के विचार
• प्रो. ज्योति जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा,
“जलवायु परिवर्तन अब केवल चर्चा का विषय नहीं, बल्कि एक वास्तविक संकट है, जिसका प्रभाव उत्तराखंड में विशेष रूप से महिलाओं के दैनिक जीवन पर पड़ रहा है।”
• श्री मनोज भट्ट (ट्राई-इम्पैक्ट ग्लोबल) ने उत्तराखंड में जलवायु अनुकूलन की 360 सफल कहानियों का उल्लेख करते हुए बताया कि इन अनुभवों को जल्द ही डिजिटल मैप के माध्यम से साझा किया जाएगा।
• प्रो. पी.सी. जोशी ने वैश्विक परिप्रेक्ष्य में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को रेखांकित करते हुए हिमालयी क्षेत्रों पर इसके विशेष प्रभावों पर जोर दिया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान
कुलपति प्रो. डी.एस. रावत ने जलवायु अनुकूलन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले छह व्यक्तियों को सम्मानित किया:
• श्री देवेन्द्र सिंह राठी (वासुआखेड़ी, हरिद्वार) – मल्टी क्रॉपिंग प्रणाली और सौर ऊर्जा पंप का अभिनव प्रयोग
• श्री नेपाल सिंह कश्यप (रुड़की) – मत्स्य पालन में सौर ऊर्जा का नवाचारी उपयोग
• श्री कार्तिक पवार (लक्सर, हरिद्वार) – जैविक और बायोडायनामिक कृषि में नवाचार
• श्रीमती आकांक्षा सिंह (हरिद्वार) – ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और पुनर्चक्रण में योगदान
• श्री नरेंद्र सिंह मेहरा (गौलापार, हल्द्वानी) – जैविक कृषि, वर्मी कम्पोस्ट और मल्टी क्रॉपिंग के अभिनव प्रयोग
• श्री हिमांशु बिष्ट (गौलापार, हल्द्वानी) – लिलियम फूलों की खेती और बायोगैस उत्पादन में योगदान
उत्तराखंड में 15 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, विवेक कुमार राय बने नैनीताल के नए एडीएम देहरादून। उत्तराखंड शासन द्वारा हाल ही में किए गए आईपीएस और आईए…
खबर पढ़ेंबेरीनाग में पारिवारिक विवाद में बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या बेरीनाग, पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग क्षेत्र के नाघर गांव में होली के बाद एक द…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.