by Ganesh_Kandpal
Sept. 2, 2025, 8:14 a.m.
[
244 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल में लगातार बारिश से मेला फीका
व्यापारियों को भारी नुकसान की आशंका, श्रद्धालुओं की संख्या घटी
नैनीताल। नगर में लगातार तीसरे दिन भी झमाझम बारिश ने नंदा देवी महोत्सव और मल्लीताल खेल मैदान में लगे मेले की रौनक फीकी कर दी। रविवार रात से शुरू हुई बारिश मंगलवार को भी जारी है । सोमवार को पूरे दिन मेले में सन्नाटा पसरा रहा, जबकि व्यापारी ग्राहकों का इंतज़ार करते रह गए।
बारिश से मेला क्षेत्र में पानी लबालब भरा भर गया, जिससे लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
कपड़े बेचने वाले व्यापारी मोहन लाल ने कहा – “रोज़ाना हजारों रुपये की बिक्री की उम्मीद रहती है, लेकिन इस बार बारिश ने सब बिगाड़ दिया। ग्राहक ही नहीं आ रहे।”
खिलौनों के दुकानदार राजेश कुमार ने बताया – “बारिश से माल भीगने का खतरा है। ऊपर से कोई खरीददार भी नहीं आ रहा।”
व्यापारियों ने प्रशासन से पानी की निकासी व्यवस्था की मांग की।
श्रद्धालुओं की संख्या में कमी
बारिश का असर नंदा देवी मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं पर भी पड़ा।
नवमी के दिन मंदिर में दुर्गा सप्तशती पाठ, हवन और कन्या पूजन का आयोजन किया गया। शाम की पंच आरती में न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय परिवार सहित श्रद्धालु मौजूद रहे, लेकिन भीड़ सामान्य से कम रही।
सुरक्षा पर प्रशासन की पैनी नज़र
प्रशासन ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए 47 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। सात अधिकारियों को इन कैमरों को मोबाइल से जोड़कर मेले की गतिविधियों पर लगातार नज़र रखने की जिम्मेदारी दी गई है।
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि 5 सितम्बर तक लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसे में आने वाले दिनों में व्यापारियों को और अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है तथा श्रद्धालुओं की संख्या भी प्रभावित रह सकती है।
लगातार बारिश ने जहां मेले की चहल-पहल को ठंडा कर दिया है, वहीं मंदिर परिसर का धार्मिक और भक्तिमय वातावरण अब भी लोगों के मन को आस्था से जोड़े हुए है।
नैनीताल: लापता छात्रा पंजाब से बरामद, बालिग या नाबालिग को लेकर उलझन नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र से 18 अगस्त को लापता हुई 12वीं कक्षा की छात्रा को पु…
खबर पढ़ेंभारी बारिश का रेड अलर्ट – 2 सितम्बर को नैनीताल जिले के सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद नैनीताल, 1 सितम्बर जनपद नैनीताल में लगातार हो रही भा…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.