by Ganesh_Kandpal
March 1, 2025, 6:41 a.m.
[
80 |
0
|
0
]
<<See All News
विज्ञान दिवस पर नैनीताल के विज्ञान शिक्षक सम्मानित
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) भीमताल द्वारा रमन विज्ञान सप्ताह का समापन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (28 फरवरी) को विज्ञान शिक्षकों के सम्मान समारोह के साथ किया गया।
इस समारोह का उद्घाटन सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी और डायट प्राचार्य सुरेश चंद्र आर्या ने दीप प्रज्वलित कर किया। डायट परिवार की ओर से मुख्य अतिथि का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में बाल विज्ञान खोजशाला के संस्थापक आशुतोष उपाध्याय ने सर सी. वी. रमन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विज्ञान को प्रयोगों के माध्यम से समझाने पर जोर दिया।
वैज्ञानिक चिंतन और नवाचार पर बल
मुख्य अतिथि प्रो. एन. एस. भंडारी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वैज्ञानिक चिंतन को बढ़ावा देने और नए शोध एवं अभ्यासों को कक्षा में शामिल करने की आवश्यकता है। उन्होंने स्कूल इनोवेशन काउंसिल को प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया।
विज्ञान शिक्षकों और समन्वयकों का सम्मान
कार्यक्रम में जनपद स्तर पर योगदान देने वाले विज्ञान शिक्षकों एवं समन्वयकों को सम्मानित किया गया। इंस्पायर अवार्ड के जिला समन्वयक डॉ. हिमांशु पांडे, भा. श. सै. वि. के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, प्रदीप जोशी, उमेश जोशी, आशुतोष साह, मीना पलीयाल, प्रमोद अधिकारी, डॉ. जे. पी. मुरारी, डॉ. श्वेता, दिनेश जोशी, ललित पाठक, पी. एस. बिष्ट, संतोष जोशी सहित कई शिक्षकों को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा विज्ञान नाटक की प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. संजय गुरुरानी, डॉ. पी. एस. बुगला, ज्योतिरमय मिश्रा, डॉ. विमल किशोर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षु अध्यापक दीपक और सपना ने किया।
माणा में भारी हिमस्खलन, 55 मजदूर फंसे, 33 सुरक्षित निकाले गए हादसा सुबह 6:30 बजे, 22 मजदूरों की तलाश जारी उत्तराखंड के माणा गांव के पास कुबेर पर्वत…
खबर पढ़ेंसरकार द्वारा बैनामा, वसीयत, विवाह पंजीकरण, म्यूटेशन सहित अन्य दस्तावेजी कार्यों को पूरी तरह ऑनलाइन किए जाने के विरोध में अधिवक्ताओं ने राजस्व न्यायालयों और उ…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.