by Ganesh_Kandpal
Oct. 6, 2025, 6:45 p.m.
[
389 |
0
|
0
]
<<See All News
स्वर्गीय चमन लाल बजाज की स्मृति में आयोजित ड्रेस वितरण कार्यक्रम में समाज सेवा की मिसाल — 50 छात्राओं को मिली नई ड्रेसें
नैनीताल। नगर की सामाजिक संस्था लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा सोमवार को नगर पालिका इंटर कॉलेज (एसडीएल) में स्वर्गीय चमन लाल बजाज की स्मृति में भव्य ड्रेस वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सरिता आर्या, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल एवं अपर जिलाधिकारी विवेक राय शामिल हुए। कार्यक्रम में विद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क ड्रेसें वितरित की गईं।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई, जिनमें देशभक्ति एवं लोकसंस्कृति की झलक देखने को मिली। इसके बाद मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
अपने संबोधन में विधायक सरिता आर्या ने कहा कि “समाज सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती। जब व्यक्ति दूसरों की भलाई के लिए कार्य करता है, तो वही सच्ची श्रद्धांजलि होती है।” उन्होंने कार्यक्रम के प्रायोजक आशीष बजाज की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पिता की स्मृति में समाज सेवा का जो बीड़ा उठाया है, वह सराहनीय है। इससे न केवल जरूरतमंद बच्चों को सहायता मिल रही है, बल्कि समाज में प्रेरणा का संदेश भी जा रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने कहा कि लेक सिटी क्लब आज उत्तराखंड के सबसे सक्रिय सामाजिक संगठनों में से एक है। “यह क्लब पूरे वर्ष नगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता है, जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर मिलता है,” उन्होंने कहा।
अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सद्भाव, एकता और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि समाज की प्रगति तभी संभव है जब हर वर्ग को साथ लेकर चलने की भावना बनी रहे।
कार्यक्रम के प्रायोजक आशीष बजाज ने कहा कि “यह कार्यक्रम मेरे पिता स्वर्गीय चमन लाल बजाज की स्मृति को समर्पित है। मैं हर वर्ष इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करता रहूंगा ताकि उनके आदर्शों और सेवा भाव को समाज में जिंदा रखा जा सके।”
कार्यक्रम के दौरान समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं — विमला अधिकारी, रीना मेहरा, कलावती ओसवाल, तारा राणा और चंद्रा पंत को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लेक सिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्ष आभा शाह ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाना और युवाओं में सेवा की भावना जगाना है। उन्होंने कहा कि “लेक सिटी क्लब उत्तराखंड का सबसे बड़ा सामाजिक क्लब बनने की दिशा में अग्रसर है और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर जारी रहेगा।”
कार्यक्रम की संयोजक प्रेमा अधिकारी ने बताया कि इस आयोजन में क्लब की महिला सदस्यों ने विशेष भूमिका निभाई। इनमें कविता त्रिपाठी, हेमा भट्ट, रानी शाह, अमिता शाह, रमा भट्ट, दीपिका बिनवाल, डॉ. पल्लवी, विनीता पांडे, गीता शाह, मधुमिता, ज्योति दोदियाल, नीरू शाह, प्रगति जैन, रेखा पंत, रमा तिवारी, सरस्वती शिराला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया, जिन्होंने अपने सटीक व प्रभावी संचालन से कार्यक्रम को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य नीतू रावत, शिक्षिकाएं लता रावत, बबीता एवं विनीता पाठक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बच्चों को प्रेरित किया कि वे समाज सेवा और शिक्षा के महत्व को जीवन में अपनाएं।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। ड्रेस पाकर छात्राओं के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी। पूरा विद्यालय वातावरण उत्सवमय बना रहा और उपस्थित अतिथियों ने इसे स्वर्गीय चमन लाल बजाज को सच्ची श्रद्धांजलि बताया।
अधिवक्ता सुमित बजाज बने कुमाऊं विश्वविद्यालय सभा के सदस्य नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने अधिवक्ता सुमित बजाज को विश्वविद्यालय सभा का सदस्य घोषित किया है। …
खबर पढ़ें12 अक्टूबर को खुलेगा “हल्द्वानी डाइनिंग ” — ‘वीर जी चाप’ और दिल्ली की मशहूर चाट एक ही छत के नीचे हल्द्वानी। शहरवासियों के लिए खुशखबरी! स्वाद प्रेमियों के…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.