by Ganesh_Kandpal
July 8, 2025, 5:59 p.m.
[
667 |
0
|
0
]
<<See All News
मूसलाधार बारिश से नैनीताल जलमग्न, बाजारों और सड़कों में भरा पानी, जनजीवन प्रभावित
नैनीताल, 8 जुलाई
मंगलवार को नैनीताल में
तेज बारिश ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। दोपहर बाद शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने मल्लीताल और तल्लीताल बाजार को पूरी तरह पानी-पानी कर दिया। सड़कों पर घुटनों तक पानी भरने से राहगीरों और पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मस्जिद क्षेत्र से लेकर डीएसए ग्राउंड तक तेज बहाव में पानी बहता रहा, जिससे झरने जैसा दृश्य दिखाई दिया। डीएसए ग्राउंड से निकला पानी सीधे भोटिया मार्केट की ओर पहुंचा, जहां दुकानों में पानी घुसने से व्यापारियों को दुकानें बंद करनी पड़ीं। बाजार में रखे दूध की कैरेट और अन्य सामान पानी में बह गए।
ऊंचाई वाले क्षेत्रों से बहकर आया मलबा व पत्थर कई स्थानों पर सड़कों पर फैल गया। बाहर रखी दूध की कैरेट और अन्य सामान पानी में बहने लगे । इससे लोगों को आवाजाही में कठिनाई हुई और कुछ जगहों पर छोटे हादसे भी टले।
तल्लीताल पिछाड़ी बाजार क्षेत्र में स्थित बहुत ख़राब हुई पानी की निकासी सही ढंग से नहीं हो ने कारण पानी दुकानों की और गया
लगभग तीन घंटे तक जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा। बारिश के दौरान कई पर्यटक और स्थानीय लोग दुकानों और शेड में शरण लेते नजर आए। प्रशासन की ओर से हालांकि जल निकासी की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन भारी बारिश के कारण स्थितियां नियंत्रण से बाहर रहीं।
स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका से जल निकासी व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है
हल्द्वानी में परिवहन विभाग की सघन चेकिंग: 140 वाहन चालान, 9 वाहन सीज हल्द्वानी, 8 जुलाई परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के उल्लंघन प…
खबर पढ़ेंपर्यटकों की कार से स्कूटी टकराई, विवाद में मारपीट – पुलिस ने किया चालानी कार्रवाई नैनीताल, 7 जुलाई मल्लीताल रिक्शा स्टैंड में सोमवार शाम एक मामूली वा…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.