by Ganesh_Kandpal
Oct. 16, 2022, 11:57 a.m.
[
214 |
0
|
1
]
<<See All News
वरिष्ठ पुलिस अधी़क्षक नैनीताल पंकज भटट्, द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हल्द्वानी क्षेत्र में पड़ने वाले 19 स्पा सेंटरों को चिन्हित किया गया। जिसमें से 15 स्पा सैन्टरों में सघन चैकिंग अभियान चलाने के लिये क्षेत्राधिकारी नैनीताल विभा दीक्षित के नेतृत्व में 14 टीमों का गठन किया गया। चैकिंग अभियान के दौरान स्पा सेंटरों में अनियामितता पाये जाने पर स्पा सैन्टरों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गयी। चैकिंग के दौरान स्पा सैन्टरों के पुलिस एक्ट में लगभग 70 हजार रूपये के चालान किये गये हैं। सभी को चेतावनी दी गयी है कि यदि भविष्य में भी इसी प्रकार पुर्नरावृत्ति होती है तो सम्बन्धित स्पा सैंटर को सीज करने की अग्रिम रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी। चैकिंग टीम में निरीक्षक धर्मवीर सोलंकी, पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, निरीक्षक ललिता पाण्डे, प्रभारी एण्टी ह्यूमन टै्रफिकिंग सैल हल्द्वानी। निरीक्षक संजय कुमार, प्रभारी साईबर सैल, निरीक्षक हरपाल सिंह, प्रभारी एसआईएस हल्द्वानी तथा कोतवाली हल्द्वानी, थाना बनभूलपुरा, थाना मुखानी व थाना काठगोदाम में नियुक्त सभी महिला उप निरीक्षक शामिल रहे।
लेक सिटी वेलफेयर क्लब के द्वारा आज होटल सेन्ट्रल में व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें70 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया कार्यकम का उद्घाटन सीए…
खबर पढ़ेंडी एस बी परिसर के शोध छात्र डॉक्टर कमलेश कुमार का दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ी मल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है । डॉक्टर कमलेश ने …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.