आर्यमान विक्रम बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग में विद्यार्थी परिषद का शपथ ग्रहण समारोह

by Ganesh_Kandpal

Aug. 28, 2025, 5:46 p.m. [ 691 | 0 | 0 ]
<<See All News



नैनीताल, 28 अगस्त
आर्यमान विक्रम बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग में बुधवार को नवनियुक्त विद्यार्थी परिषद का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय माहौल में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल गोविंद राम जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सेंचुरी पल्प एंड पेपर के उपाध्यक्ष नरेश चंद्रा और जिला खेल समन्वयक राहुल पवार उपस्थित रहे।

समारोह का शुभारंभ अतिथियों, प्रधानाचार्य प्रवेश मेहरा और प्रबंधक अवसंरचना सुरेश बाजपेई द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। इसके उपरांत मार्च पास्ट, ध्वज समारोह, नवनियुक्त परिषद सदस्यों को सैशे एवं बैज प्रदान करने और शपथ ग्रहण का आयोजन हुआ।

प्रधानाचार्य मेहरा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों में नेतृत्व, उत्तरदायित्व, चरित्र निर्माण और सामाजिक सेवा की भावना का विकास करेगी। उन्होंने स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

नवनियुक्त परिषद के प्रमुख पदाधिकारी
• हेड बॉय – तेजस जोशी
• हेड गर्ल – मनस्विनी परगाईं
• डिप्टी हेड बॉय – अभिलक्ष्य कुंवर
• डिप्टी हेड गर्ल – इशिका काम्बोज
• खेल प्रमुख – मनस्वी खत्री
• खेल उप प्रमुख – चेतिका जोशी
• सांस्कृतिक प्रमुख (बालक) – काव्यांश अनु कनोजिया
• सांस्कृतिक प्रमुख (बालिका) – चक्षु नैनवाल
• साहित्यिक प्रमुख (हिंदी) – सुवर्णा नौटियाल
• साहित्यिक प्रमुख (अंग्रेजी) – विनायक मेहरा
• अनुशासन प्रमुख – आशुतोष चंद, वरुणिका पंत, दक्ष तिवारी, ऋद्धि मेहता, प्रियांशु पलारिया, राशि भाकुनी

सदन प्रमुख – भास्कर सदन: देविना सांगा, दिनकर सदन: अनन्या मेहरा, दिवाकर सदन: सावित्री मेहरा, प्रभाकर सदन: मौलिक मेहता।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और संदेश

कार्यक्रम में संगीत, नृत्य, योग और ताइक्वांडो की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं। मुख्य अतिथि जायसवाल ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि परिषद पदाधिकारी अनुशासन और सद्व्यवहार के आदर्श प्रस्तुत करें तथा “मैं” के स्थान पर “तुम” की भावना अपनाएँ। उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में सहयोग की अपील भी की।

समारोह का संचालन मान्या अग्रवाल, भव्या बुधानी और अथर्व उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु वरिष्ठ अनुभाग प्रमुख अनीता भट्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

123वां श्री नंदा देवी महोत्सव ,नैनीताल में विधिवत शुभारंभ

नैनीताल, 28 अगस्त 2025। श्री राम सेवक सभा, मल्लीताल में गुरुवार को 123वां श्री नंदा देवी महोत्सव विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने म…

खबर पढ़ें
Card image cap Accident

नैनीताल के मोहनको चौराहा में भीषण आग, 85 वर्षीय महिला की जि…

नैनीताल, 27 अगस्त बुधवार, रात्रि)। मल्लीताल नैनीताल के मोहनको चौक स्थित ओल्ड लंदन हाउस में बुधवार देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसे में प्रख्यात …

खबर पढ़ें