राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नैनीताल ताइक्वांडो क्लब का दबदबा, 18 पदक जीते

by Ganesh_Kandpal

May 18, 2025, 12:50 p.m. [ 111 | 0 | 0 ]
<<See All News



राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नैनीताल ताइक्वांडो क्लब का दबदबा, 18 पदकों के साथ चमके

हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 में नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 18 पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में क्लब के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल और अनुशासन के दम पर सभी को प्रभावित किया।

प्रतियोगिता में आदीश्री कार्की, लक्ष्य अधिकारी और अहान शर्मा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीते।
वहीं, विशाखा राजपूत, दीपिका, देशना मिश्रा, श्रेया रौतेला, सिद्धार्थ सिंह और प्रियांशु आर्या ने रजत पदक (सिल्वर) अपने नाम किए।
कृतज्ञ धामी, सागर अधिकारी, आरव शर्मा, याचना टम्टा, प्रियांशी टम्टा, दीपा गिरी, तथास्तु, अनहद सिद्धू और प्रकाश ने कांस्य पदक (ब्रॉन्ज) जीतकर क्लब की झोली में पदकों की भरमार कर दी।

प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जनपदों से आए लगभग 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। नैनीताल ताइक्वांडो क्लब की ओर से खिलाड़ियों को बालक वर्ग के कोच श्री विनोद कुमार वैद्य तथा महिला कोच कुमारी भूमिका बनवाल का कुशल मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए क्लब के खिलाड़ियों और कोचों को सांसद प्रतिनिधि एवं क्लब संरक्षक श्री गोपाल सिंह रावत, अध्यक्ष श्री विश्वकेतु वैद्य, नैनीताल छावनी परिषद के सीईओ श्री वरुण कुमार (आईडीईएस), तथा नैनीताल जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव श्री सुनील सिंह समेत कई गणमान्यजनों ने बधाई दी।

वरिष्ठ खिलाड़ियों योगेंद्र, विभोर भट्ट, समीर कुमार, आशा, प्रेम सिंह, खुशी और गूंजा बिष्ट ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। वहीं, अभिभावकों और जिले के खेल प्रेमियों ने भी सभी विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Ad Loading...
Search
Explore News by Type
Card image cap Local

शासन के आदेश पर कूटा और यूटा का विरोध, सेमिनार आयोजन में रो…

शासन के आदेश पर कूटा और यूटा का विरोध, सेमिनार आयोजन में रोक को बताया अकादमिक स्वतंत्रता का उल्लंघन नैनीताल, 18 मई — कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कू…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

भुजियाघाट के होटल में नशे में धुत युवकों का उत्पात, तोड़फोड़ औ…

नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भुजियाघाट क्षेत्र में शुक्रवार रात एक होटल में शराब के नशे में धुत युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। करीब दर्जन भर युवक…

खबर पढ़ें