by Ganesh_Kandpal
Oct. 25, 2024, 10:17 a.m.
[
548 |
0
|
0
]
<<See All News
स्टैनफोर्ड में कुमाऊं के वैज्ञानिकों का परचम
कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल होने पर वैज्ञानिकों को बधाई दी है। इस सूची में कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रॉफ. संतोष कुमार (जियोलॉजी) और प्रॉफ. नंदा गोपाल साहू (रसायन) के साथ जी.बी. पंत पर्यावरण संस्थान, कोसी के पूर्व निदेशक स्वर्गीय डॉक्टर रणबीर सिंह रावल, डॉक्टर आई.डी. भट्ट और डॉक्टर तरुण बेलवाल का नाम शामिल है।
इसके अलावा, एच.एन.बी. गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रॉफ. रमोला (फिजिक्स) और प्रॉफ. नरेश अग्रवाल (जूलॉजी) तथा दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टर मोहन मेहता भी इस सूची में शामिल हुए हैं। कूटा ने स्वर्गीय डॉक्टर रणबीर रावल को नमन करते हुए उनके योगदान को याद किया।
कूटा के अध्यक्ष प्रॉफ. ललित तिवारी और महासचिव डॉक्टर विजय कुमार ने सभी वैज्ञानिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय डॉक्टर रणबीर रावल और डॉक्टर मोहन मेहता डीएसबी परिसर के एलुमनी रहे हैं, जिनकी सफलता ने संस्थान और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
Public_Interest
हल्द्वानी: एमबी कॉलेज में प्राचार्य को बंधक बनाकर छात्रों का हंगामा हल्द्वानी के एमबी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर आज छात्रों …
खबर पढ़ें
Public_Interest
हल्द्वानी में प्रदेश का पहला नशा मुक्ति वेलनेस केंद्र जल्द होगा शुरू हल्द्वानी, 24 अक्टूबर पाण्डे नवाड़ में कुमाऊं मंडल का पहला नशा मुक्ति वेलनेस केंद्र शीघ्र…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.