by Ganesh_Kandpal
April 30, 2025, 3:59 p.m.
[
460 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल। सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल के छात्र सक्षम खन्ना ने ICSE परीक्षा में 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सफलता हासिल की है। सक्षम के पिता नैनीताल के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं, जबकि उनकी माता ज्योति खन्ना एक कुशल गृहिणी हैं। सक्षम की इस सफलता पर विद्यालय परिवार सहित परिजनों में हर्ष का माहौल है।
वहीं, सेंट मैरी स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा हर्षिता लोहनी ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हाईस्कूल परीक्षा में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया है। हर्षिता ओक लाज, नैनीताल की निवासी हैं तथा सीआरएसटी इंटर कॉलेज के प्राध्यापक प्रो. जी.डी. लोहनी एवं शिक्षिका कल्पना लोहनी की पुत्री हैं।
बचपन से ही मेधावी रही हर्षिता ने हिंदी में 100 अंक, तथा इतिहास और भूगोल में 98-98 अंक प्राप्त किए हैं। उनकी सफलता पर शिक्षकों और परिजनों ने हर्ष जताया है।
कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी एवं महासचिव डॉ. विजय कुमार ने दोनों विद्यार्थियों सहित सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।
नैनीताल में ‘Gyani’s Ice Cream’ आउटलेट का भव्य शुभारंभ नैनीताल, 30 अप्रैल 2025 नैनीताल शहर को अब मिला है एक और स्वादिष्ट तोहफा—‘Gyani’s Ice Cream’ का…
खबर पढ़ेंनैनीताल, 29 अप्रैल। डीएसए स्पोर्ट्स ग्राउंड नैनीताल में आज कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल इलेवन और डीएसबी परिसर इलेवन के बीच वार्षिक क्रीड़ा समापन के उपरांत ए…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.