जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस नेताओं पर भड़काऊ बयानबाजी का आरोप, कार्यवाही की मांग

by Ganesh_Kandpal

Aug. 16, 2025, 7:50 p.m. [ 234 | 0 | 0 ]
<<See All News



नैनीताल : जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस नेताओं पर भड़काऊ बयानबाजी का आरोप

नैनीताल, 16 अगस्त 2025।
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा भड़काऊ बयानबाजी और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

कार्की ने आरोप लगाया कि 14 अगस्त को चुनाव के दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेताओं और विधायकों ने सरकार, पुलिस-प्रशासन और भाजपा पदाधिकारियों को गालियां दीं और धमकियां भी दीं। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्होंने तहरीर देने वाली दीपा दरम्वाल की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

विधायक सरिता आर्या ने भी कांग्रेस नेता लखन सिंह की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पूरे राज्य की जनता के मुख्यमंत्री हैं, उनके लिए ऐसी भाषा अस्वीकार्य है।

साथ ही कांग्रेस विधायक सुमित हृदेश पर जिला पंचायत सदस्यों को 10 दिन तक कब्जे में रखने और उनके प्रमाणपत्र छीनने के आरोप भी लगे हैं। भाजपा नेताओं ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

इस अवसर पर भाजपा के मंडी परिषद सलाहकार मनोज जोशी, कविता गंगोला, दीपिका बनवाल, नीतू जोशी, आशा आर्य, प्रेम अधिकारी, ज्योति ढोंडियाल, मोहित लाल साह, आशीष बजाज, प्रदीप कुमार आर्य, विकास जोशी, भारत सिंह मेहरा, आनंद सिंह बिष्ट, अरविंद सिंह पडियार, मनोज जगाती, भगवत सिंह रावत, विक्रम राठौर, रितुल कुमार, राहुल नेगी, अतुल पाल, देवेंद्र ठाकुर, तेज सिंह नेगी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा ने चेतावनी दी है कि दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष कार्…

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित नैनीताल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल म…

खबर पढ़ें