by Ganesh_Kandpal
Nov. 6, 2024, 9:14 a.m.
[
413 |
0
|
0
]
<<See All News
लेक सिटी क्लब की व्यंजन प्रतियोगिता 27 नवंबर को होटल सेंट्रल में आयोजित होगी
लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक ज्योति ढोंडियाल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें इस वर्ष के सभी कार्यक्रमों की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। यह तय हुआ कि हर साल की तरह इस बार भी भव्य व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता की सफलता के लिए सचिव दीपा पांडे को संयोजक बनाया गया है, जबकि अमिता शाह, हेमा भट्ट, सीमा सेठ, और कंचन जोशी को सह-संयोजक के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। इस प्रतियोगिता का प्रायोजक कुमाऊं मंडल विकास निगम है।
कार्यक्रम संयोजक दीपा पांडे के अनुसार, प्रतियोगिता तीन वर्गों - मीठा, नमकीन, और नॉनवेज में आयोजित की जाएगी। क्लब की अध्यक्ष ज्योति दोदियाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता 27 नवंबर को दोपहर 12 बजे से होटल सेंट्रल में होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 94107 49602 पर संपर्क कर सकते हैं। इसका उद्देश्य नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ना है।
तैयारियों को लेकर विनीता पांडे, जीवंती भट्ट, मीनू बुधलाकोटी, गीता शाह, रानी शाह, मीनाक्षी कीर्ति, मंजू बिष्ट, कविता त्रिपाठी, प्रगति जैन, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, आभा शाह, रमा भट्ट, रमा तिवारी, रेखा पंत, रेखा जोशी, नीरू शाह, डॉ. पल्लवी राय, मधुमिता, अमिता शेरवानी, संगीता श्रीवास्तव, लीला राज, कविता जोशी, पुष्पा कांडपाल, प्राची आर्या, प्रभा पुंडीर, और सरस्वती शिराला जैसी सदस्य भी बैठक में उपस्थित रहीं।
हल्द्वानी: सड़क सुरक्षा अभियान में 67 चालान और 12 जब्ती हल्द्वानी में 5 और 6 नवंबर 2024 को सड़क सुरक्षा के तहत आरटीओ के आदेशानुसार चेकिंग अभियान चलाया गया।…
खबर पढ़ेंदीपाली थापा का भव्य सम्मान समारोह: एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर नैनीताल का नाम किया रोशन नैनीताल, 5 नवम्बर 2024 - नैनीताल की होनहार म…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.