स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लेक सिटी क्लब ने किया मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित

by Ganesh_Kandpal

Aug. 14, 2023, 8:33 p.m. [ 402 | 0 | 0 ]
<<See All News



लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंदर देशभक्ति को समर्पित कार्यक्रम शहीद स्थल दर्शन घर में कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम के तहत कल के सभी सदस्यों द्वारा देशभक्ति के गीत गाए गए सर्वप्रथम क्लब की सदस्य सरिता त्रिपाठी द्वारा वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन गीत गाया उसके बाद शीला साह द्वारा छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया उसके बाद ज्योति भट्ट द्वारा जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी गीत गाकर सभी को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया उसके बाद क्लब के सभी सदस्यों द्वारा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा संदेशे आते हैं आदि देशभक्ति से गाने गाए क्लब की वरिष्ठ सदस्य khasti bisht ने कहा कि आज हम आजादी की 76 वीं वर्षगांठ बना रहे हैं आज हम विश्व में सबसे बड़ी ताकत बन गए हैं आज हम अमेरिका रूस चीन आदि का सामना डटकर कर रहे हैं आज हमने सभी क्षेत्र में तरक्की की है चाहे वह विज्ञान के क्षेत्र में या खेल के क्षेत्र में हो क्लब की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी कीर्ति ने कहा भारत और उन्नति के शिखर पर विश्व में तीसरे नंबर पर पहुंच गया उन्होंने कहा की आजादी के लिए जिन शहीदों ने बलिदान दिया है उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा कार्यक्रम का संचालन दीपा पांडे ने किया कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी सचिव रमा भट्ट कार्यक्रम संयोजक दीपिका बिनवाल सह संयोजक कविता त्रिपाठी रानी शाह प्रिमा अधिकारी जीवंती भट्ट अमित शाह कंचन जोशी लीला राज सोनू शाह तनु सिंह गीता शाह आभा शाह. दया कुमार पल्लवी राय रेखा त्रिवेदी सीमा सेठ रमा तिवारी डॉली वर्मा संगीता श्रीवास्तव ज्योति दोदियाल नीरू शाह रेखा जोशी सोनू शाह शांभवी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत देश के वीर शहीदों को दीप प्रज्ज्वलित कर श्रदांजलि दी गई।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

लेक्स इंटरनेशनल भीमताल ने सनवाल स्कूल को हराकर किया तीसरा स्थ…

75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 , प्रायोजित दि नैनीताल बैंक व आयोजक सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज नैनीताल । प्रतियोगिता…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

ज़िलाधिकारी ने मेट्रोपोल क्षेत्र में पार्किंग एवम रिंग रोड हेत…

नैनीताल : हल्द्वानी काठगोदाम नैनीताल शहर की यातायात व्यवस्थाओं को सुगम एवं सुविधायुक्त बनाने हेतु विगत में हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्र में 14 जंक्शन पॉइं…

खबर पढ़ें