by Ganesh_Kandpal
Aug. 15, 2025, 5:19 p.m.
[
161 |
0
|
0
]
<<See All News
स्वतंत्रता दिवस पर रंगकर्मियों ने चलाया सफाई अभियान, बीएम शाह ओपन एयर थिएटर को किया स्वच्छ
नैनीताल। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर नैनीताल के रंगकर्मियों ने देशभक्ति का अनूठा संदेश देते हुए अपनी कर्मभूमि बीएम शाह ओपन एयर थिएटर में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान रंगकर्मियों ने थिएटर परिसर से करीब 20 कट्टे कूड़ा, 200 बोतलें, चिप्स के पैकेट और गला-सड़ा कचरा एकत्र किया।
सफाई के बाद राष्ट्रगान हुआ और मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ रंगकर्मी डीके शर्मा, सिने अभिनेता इदरीस मलिक, दिलावर सिराज, डॉ. मोहित सनवाल, मदन मेहरा, पवन कुमार, अजय वीर पवार, अदिति खुराना, अकरम अली, जगदीश, सुरेश बिनवाल, प्रदीप, बीएसएफ से सेवानिवृत्त मनोहर सिंह नेगी व उनकी पत्नी मंजू नेगी मौजूद रहे।
अभियान में सहयोग के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनोद सिंह जीना, सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान, पर्यावरण पर्यवेक्षक मोहित व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया गया। आयोजकों ने अनुरोध किया कि इस स्थल की स्वच्छता बनाए रखी जाए, ताकि यह रंगकर्म की पुण्यभूमि सदैव सम्मानजनक बनी रहे।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित नैनीताल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल म…
खबर पढ़ेंस्वतंत्रता दिवस पर कुमायूँ आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने फहराया तिरंगा, पदक प्राप्त पुलिसकर्मियों को दी बधाई नैनीताल। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस महानि…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.