by Ganesh_Kandpal
March 29, 2025, 6:19 p.m.
[
220 |
0
|
0
]
<<See All News
डीएसबी परिसर नैनीताल में देवभूमि उद्यमिता योजना के 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
नैनीताल, 29 मार्च 2025 – उत्तराखंड सरकार की देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत आयोजित 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन समारोह फिजिक्स सेमिनार हॉल, फिजिक्स विभाग, डीएसबी परिसर, नैनीताल में संपन्न हुआ।
समारोह का संचालन प्रोफेसर ललित मोहन तिवारी, विभागाध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान विभाग, डीएसबी परिसर, नैनीताल और कूटा अध्यक्ष, कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, नैनीताल द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण में विभिन्न कौशलों पर दिया गया फोकस
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न व्यावसायिक और तकनीकी विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें प्रमुख रूप से शामिल थे:
• वुड क्राफ्ट और जूट बैग निर्माण
• धूपबत्ती, अगरबत्ती और गुलाल निर्माण
• बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) और पेटेंट प्रक्रिया
• एप्रेन कला से संबंधित जानकारी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और विशेषज्ञों की भागीदारी
समारोह में डॉ. विजय कुमार शर्मा, नोडल अधिकारी, देवभूमि उद्यमिता योजना, केंद्र वाणिज्य विभाग, डीएसबी परिसर, नैनीताल ने सभी अतिथियों, प्राध्यापकों और प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ और शिक्षाविद मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:
• प्रो. ललित मोहन तिवारी, विभागाध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान विभाग, डीएसबी परिसर, नैनीताल
• डॉ. विजय कुमार शर्मा, नोडल अधिकारी, देवभूमि उद्यमिता योजना, डीएसबी परिसर, नैनीताल
• श्री अभिषेक नंदन, प्रोजेक्ट ऑफिसर, देवभूमि उद्यमिता योजना, उत्तराखंड
• डॉ. भूपेंद्र मेहर, इंडस्ट्री मेंटर, उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद
• प्रो. संजय पंत, छात्र अधिष्ठाता, डीएसबी परिसर, नैनीताल
• प्रो. सूची बिष्ट, विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग, डीएसबी परिसर, नैनीताल
• प्रो. नीता बोरा, निदेशक, डीएसबी परिसर, नैनीताल
• प्रो. अतुल जोशी, संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष, वाणिज्य विभाग, डीएसबी परिसर, नैनीताल
• श्रीमती किरण जोशी, मेंटर, उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद
• डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. विनोद जोशी, डॉ. तेज प्रकाश, डॉ. अंकिता आर्या, डॉ. रितिशा शर्मा और डॉ. गौतम रावत
कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशेषज्ञों और प्रशिक्षकों ने उद्यमिता कौशल को बढ़ावा देने और स्वरोजगार के नए अवसरों को सृजित करने के महत्व पर जोर दिया। समापन समारोह में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
ऊधमसिंह नगर में दो सड़क हादसे: दंपती समेत तीन की मौत, कई घायल रुद्रपुर, 30 मार्च 2025 – ऊधमसिंह नगर जिले में शनिवार को हुए दो भीषण सड़क हादसों में एक …
खबर पढ़ेंरामगढ़, 29 मार्च – राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में समाजशास्त्र परिषद, अर्थशास्त्र परिषद और यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में विभिन्न शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रतिय…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.