by Ganesh_Kandpal
Feb. 3, 2023, 6:32 p.m.
[
262 |
0
|
1
]
<<See All News
कुमाऊं विश्वविधालय में कुलपति प्रो एन के जोशी ने एस चांद एंड कंपनी न्यू दिल्ली द्वारा प्रकाशीत पुस्तक बॉटनी फोर बीएससी स्टूडेंट सेमेस्टर दो का विमोचन किया ।पुस्तक को डॉक्टर बी पी पांडे के वी कॉलेज बड़ौत द्वारा लिखा गया है तथा कॉन्टेंट डेवलपर कुमाऊं यूनिवर्सिटी के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर ललित तिवारी है । राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत बी एस सी टू के वनस्पति विज्ञान के छात्र छात्राओं हेतु इस पुस्तक को तैयार किया गया है ।पुस्तक को पूरे उत्तराखंड के छात्र छात्राओं के लिया तैयार किया गया है जिसमें टेरीडोफिटा , अनावृतबिजी तथा आवृतबीजी के थ्योरी तथा प्रयोगात्मक पाठ्यक्रम एक ही पुस्तक में मिल जायेगा । पुस्तक से विद्यार्थी चित्रों के साथ ग्लोसरी एवम सरलता से विभिन्न टॉपिक को समाज पाएंगे ।पुस्तक का दाम 599 रुपया है तथा अंग्रेजी में लिखी गई है ।समूचे उत्तराखंड के विद्यार्थी नई शिक्षा नीति के तहत इससे लाभान्वित होंगे।इस अवसर पर कुलपति ने कहा की किताबे ज्ञान के साथ व्यक्तित्व विकास भी करती है ।किताबे सच्ची दोस्त होती है जो लक्ष्य प्राप्ति की तरफ हमे प्रेरणा करती है ,जो समझने की सकती और पर्यावरण सहित पौधो के बारे में पूरी जानकारी देती है ।इस अवसर पर कुलसचिव दिनेश चंद्र कृषि डीन प्रो जीत राम विभागाध्यक्ष भू विज्ञान प्रो प्रदीप गोस्वामी आई क्यू ए सी निदेशक प्री राजीव उपाध्याय ,कुलानुसाशक प्रो नीता बोरा ,क्रीडा अधिकारी डी एस बी डॉक्टर संतोष कुमार सहित पुस्तक के कॉन्टेंट डेवलपर शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी ,दीपक देव उपस्थित रहे।
हल्द्वानी। हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया के कॉलेज की बिल्डिंग की छत में चढ़ने की खबर से हड़कंप मच गया। इससे कॉलेज प्रशासन और पुल…
खबर पढ़ेंआज डीएसए मैदान नैनीताल में डी.एस.ए. नैनीताल एवं गैलेक्सीस्पोर्ट्सक्लब नैनीताल द्वारा आयोजित, केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व.एन.के. आर्या मैमोरियल क्…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.