by Ganesh_Kandpal
Nov. 17, 2022, 4:31 p.m.
[
256 |
0
|
1
]
<<See All News
नैनीताल, आम आदमी पार्टी नैनीताल नगर इकाई ने, नैनीताल नगर से हाईकोर्ट को हल्द्वानी शिफ्ट करने की प्रदेश केबिनेट द्वारा लिये किये फैसले की कड़ी शब्दों में निदां की है आम आदमी पार्टी के नेता राज्य आंदोलनकारी शाकिर अली, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुम्का , हरीश बिष्ट, आदि नेताओं ने धामी मंत्री मंडल द्वारा लिये गए इस निर्णय को उतराखण्ड राज्य की मूल अवधारणा के विपरीत बताया।
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि जब सत्ता में बैठे इन नेताओं को उतराखण्ड राज्य की मूल अवधारणा से कोई मतलब नहीं है, अगर हाईकोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट करना ही था, तो उतराखण्ड के केंद्र बिन्दु पेशावर कांड के नायक वीर चद्रं सिहं गढ़वाली के नाथ से स्थापित चंद्रनगर गैरसैण में ही हाईकोर्ट को शिफ्ट करना था, इससे उतराखण्ड राज्य की मूल अवधारणा भी साकार होती,
आम आदमी पार्टी नेताओं ने कहा कि उतराखण्ड राज्य गठन से ही, राज्य में राज कर रही भाजपा और कांग्रेस पार्टियों को उतराखण्ड के हितों से कोई लेना देना नहीं है, ये दल सिर्फ अपने हितों को देखकर ही निर्णय लेते हैं,
आम आदमी पार्टी ने नैनीताल नगर के भाजपा नेताओं और विधायक के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि एक और भाजपा से जुड़े ये नेता विरोध करने की नौटंकी कर रहे थे वही इनके आका उतराखंड विरोधी निर्णय लेने में लगे थे
आम आदमी पार्टी नेताओं ने स्थानीय विधायक से नैतिकता के आधार पर त्याग पत्र देने की मांग करी है, क्योंकि उनके द्वारा नैनीताल नगर का पक्ष उचित तरीके से नहीं रखा गया है,
जिलाधिकारी के निर्देशन में उपजिलाधिकारी ने कार्यालयों में चलाया छापेमारी अभियान। छापेमारी अभियान में 26 कर्मचारी नदारद मिले। जिलाधिकारी …
खबर पढ़ेंनैनीताल। मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ आज विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम पहुंचे। वह बुधवार को हेलिकॉप्टर से सैनिक स्कूल पहुँचे थे। विरा…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.