by Ganesh_Kandpal
Aug. 4, 2024, 9:55 p.m.
[
61 |
0
|
0
]
<<See All News
### सीआरसीटी ओल्ड बॉयज क्लब द्वारा आयोजित 76वां एच.एन. पांडे इंडिपेंडेंस डे चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट: तीसरे दिन के मैचों का विवरण
सीआरसीटी ओल्ड बॉयज क्लब द्वारा आयोजित और नैनीताल बैंक द्वारा प्रायोजित 76वें एच.एन. पांडे इंडिपेंडेंस डे चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन दो मैच खेले गए।
पहला मुकाबला सरस्वती विहार दुर्गापुर और बाल संसार ज्योलीकोट के बीच हुआ, जिसमें सरस्वती विहार दुर्गापुर ने शून्य के मुकाबले 7 गोलों से जीत हासिल की। मध्यांतर तक सरस्वती विहार ने 3-0 से बढ़त बनाई रखी। दूसरे हाफ में 4 और गोल कर दुर्गापुर ने अपनी जीत सुनिश्चित की। दुर्गापुर की ओर से मानव और दक्ष ने 2-2 गोल किए, जबकि अथर्व, गौरव और वीहान ने 1-1 गोल किए।
आज का दूसरा मुकाबला सैनिक स्कूल बी और हरमन माइनर के बीच हुआ। इस मैच में सैनिक स्कूल बी ने 1 गोल कर बढ़त हासिल की और मध्यांतर तक स्कोर 1-0 रहा। द्वितीय हाफ में सैनिक स्कूल बी ने 1 और गोल कर मैच अपने नाम किया। सैनिक स्कूल की ओर से आयान और दक्षित ने 1-1 गोल किए। मैच में निर्णायक की भूमिका अमित, नकुल सिंह और बिमल ने निभाई।
प्रतियोगिता के चौथे दिन, 5 अगस्त को एक मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला 5 बजे सैनिक रेड और लैक्स इंटरनेशनल स्कूल के बीच होगा।
आज के मैच के दौरान ओल्ड बॉयज के सदस्य कैप्टेन एल.एम. साह, जगदीश बावड़ी, डॉक्टर मनोज बिष्ट गुड्डू, जगदीश लोहनी, धर्मेंद्र शर्मा, घनशयाम लाल साह, विश्वकेतु वैद्य, विनोद साह, शैलेंद्र बरगली, पवन साह, रितेश शाह, शैलेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।
चम्पावत देवीधुरा के मां वाराही मंदिर समिति संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया ने हल्द्वानी में सीएम से भेंट की। उन्होंने देवीधुरा के बग्वाल मेले में चल रही तैयारि…
खबर पढ़ेंलेक सिटी वैलफेयर क्लब द्वारा तीज महोत्सव का भव्य आयोजन होटल वैके इन, नैनीताल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान द्वारा दीप प्र…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.