by Ganesh_Kandpal
Sept. 9, 2025, 9:07 a.m.
[
83 |
0
|
0
]
<<See All News
नन्हें सितारे भरेंगे रंग
“छोटे-छोटे कदम, बड़े-बड़े सपने – फैंसी ड्रेस में दिखेगा बच्चों का जलवा”
नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि आगामी 14 सितंबर को गोवर्धन हाल में रंगारंग फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता क्लब की वरिष्ठ सदस्य स्व. श्रीमती सुषमा शाह की स्मृति को समर्पित होगी।
कार्यक्रम की संयोजक कविता त्रिपाठी ने बताया कि प्रतियोगिता दो चरणों में होगी। पहले चरण में 3 से 6 वर्ष तथा दूसरे चरण में 7 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे भाग लेंगे। प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से शुरू होगी। नगर के प्रत्येक स्कूल से अधिकतम 10 प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले सकेंगे। बच्चे अपनी पसंद की थीम चुनकर मंच पर प्रस्तुति देंगे। इच्छुक प्रतिभागी 89419 41261 पर संपर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं।
कार्यक्रम के प्रायोजक संजय शाह ने बताया कि वे अपनी धर्मपत्नी स्व. सुषमा शाह की स्मृति में पिछले पाँच वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन करते आ रहे हैं और इस बार भी इसे भव्य और यादगार रूप से संपन्न किया जाएगा।
बैठक में कार्यक्रम की सफलता को लेकर रानी शाह, रमा भट्ट, दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी, रमा तिवारी, गीता शाह, ज्योति ढौंडियाल, दीपा पांडे, मीनाक्षी कीर्ति, विनीता पांडे, मीनू बुदुलाकोटी जीवंती भट्ट, अमिता शाह, सीमा सेठ, तुसी शाह, तनप्रीत, मानसी गर्ग, भावना शाह, वंदना जोशी, डॉ. पल्लवी, नीरू शाह, मधुमिता, मंजू बिष्ट समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।
• तारीख : 14 सितंबर 2025
• स्थान : गोवर्धन हाल, नैनीताल
• आयु वर्ग : 3–6 वर्ष और 7–14 वर्ष
• प्रत्येक स्कूल से अधिकतम 10 बच्चे
• संपर्क : 89419 41261
• आयोजन : स्व. श्रीमती सुषमा शाह की स्मृति
विशेष लेख डॉ. ललित तिवारी हिमालय : धरोहर, प्रेरणा और संरक्षण का प्रतीक “खड़ा हिमालय बता रहा है” — सोहनलाल द्विवेदी की यह प्रसिद्ध कविता हिमालय के द…
खबर पढ़ेंलकड़ीटाल क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, 22 परिवार प्रभावित – बहुमंजिला पार्किंग का रास्ता साफ नैनीताल। शहर के लकड़ीटाल क्षेत्र में लंबे समय से अतिक्र…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.