कैंची धाम में व्यवस्थाओं का डीएम वंदना ने लिया जायजा, 15 मई तक कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश

by Ganesh_Kandpal

May 8, 2025, 9:30 p.m. [ 281 | 0 | 0 ]
<<See All News



कैंची धाम में व्यवस्थाओं का डीएम वंदना ने लिया जायजा, 15 मई तक कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश

नैनीताल। पर्यटन सीजन और कैंची धाम मेले को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना ने बृहस्पतिवार को कैंची धाम क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया और मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने भवाली-नैनीबैंड बाईपास सड़क, हेलीपैड, मल्टी स्टोरी पार्किंग, ध्यान केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र, और मोटर पुल सहित कई परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को 15 मई तक सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बाईपास रोड और पार्किंग व्यवस्था पर विशेष जोर
डीएम ने बताया कि 5.5 किलोमीटर लंबी बाईपास सड़क में से 3 किलोमीटर का डामरीकरण पूरा हो चुका है। यह मार्ग भवाली से कैंची धाम आने वाले भक्तों के लिए उपयोगी होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क के एक हिस्से का उपयोग पार्किंग और दूसरे का आवागमन के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही कलमठ, नालियों की सफाई और सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्य मानसून से पहले पूरे करने को कहा। समय पर कार्य पूर्ण न करने पर ठेकेदारों पर कार्रवाई और अभियंताओं पर दंड की चेतावनी भी दी गई।

सैनिटोरियम तिराहे और हेलीपैड का भी निरीक्षण
डीएम ने सैनिटोरियम तिराहे का चौड़ीकरण और वन चौकी को पीछे शिफ्ट करने के निर्देश दिए। रातीघाट हेलीपैड का निरीक्षण कर उसे जल्द स्थायी रूप देने तथा युकाडा के माध्यम से ट्रायल उड़ान कराने को कहा।

मल्टी स्टोरी पार्किंग और पुल निर्माण पर जताई चिंता
करीब 63 करोड़ रुपये की लागत से बन रही मल्टी स्टोरी पार्किंग, ध्यान केंद्र और पैदल पुल की प्रगति की समीक्षा की गई। वहीं 546.75 करोड़ की लागत से बन रहे मोटर पुल के कार्य में देरी पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता भवाली से स्पष्टीकरण और ठेकेदार पर कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की।

स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान
निरीक्षण के दौरान रातीघाट स्थित मातृ-शिशु एवं परिवार कल्याण उपकेंद्र का भी निरीक्षण किया गया, जहां डीएम ने ANM को ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने और रोस्टर तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान लोनिवि अधीक्षण अभियंता मनोहर सिंह धर्मशक्तु, उपजिलाधिकारी तुषार सैनी, एनएच, पर्यटन, नगर पालिका और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम वंदना ने स्पष्ट किया कि समय पर कार्य पूरे न होने की स्थिति में कठोर कार्रवाई से पीछे नहीं हटा जाएगा।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Ad Loading...
Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

नैनीताल में अवैध निर्माणों पर सख्ती, 25 भवन स्वामियों को नोटि…

नैनीताल में अवैध निर्माणों पर जिला विकास प्राधिकरण की सख्ती, 25 भवन स्वामियों को नोटिस, 38 भवनों का सत्यापन नैनीताल। नगर में अवैध निर्माणों पर शिकंजा कस…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

माता कुशमांडा की आराधना से दूर होता है अज्ञान का अंधकार: नैन…

माता कुशमांडा की आराधना से दूर होता है अज्ञान का अंधकार: श्रीमद् देवी भागवत कथा में व्यास देवेश शास्त्री का प्रवचन नैनीताल। श्रीराम सेवक सभा के तत्वावधान म…

खबर पढ़ें