by Ganesh_Kandpal
Aug. 30, 2024, 5:44 p.m.
[
96 |
0
|
0
]
<<See All News
**भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती के भव्य समारोह की तैयारियाँ शुरू
अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कार्यालय नैनीताल के सभागार में भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी का 137वां जन्म दिवस समारोह, जो 10 सितंबर को मनाया जाएगा, के संबंध में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में पंडित गोविन्द बल्लभ पंत समिति के पदाधिकारियों ने समारोह को भव्य और प्रभावशाली बनाने के लिए सुझाव दिए।
एडीएम फिंचा राम चौहान ने बताया कि पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी का जन्म दिवस सभी जाति, धर्म, और सम्प्रदायों के लोगों द्वारा सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर उनके जीवन दर्शन, साहित्यिक योगदान, समाज सेवा, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका, और देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम मुख्यालय, तहसील, ब्लॉक, और शासकीय संस्थाओं में आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए जिले भर में संयोजक/नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिले भर में पंडित जी की प्रतिमा की सफाई, रंग-रोगन, और विद्युत व्यवस्था की जाए। जयंती के अवसर पर भाषण और गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। मल्लीताल स्थित पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, मंच की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, और अन्य कार्यक्रमों को भव्य बनाने के निर्देश दिए गए।
विद्यालयों और महाविद्यालयों में स्वतंत्रता संग्राम में पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी के योगदान पर भाषण, निबंध प्रतियोगिता, और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। साथ ही, जयंती के दिन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन को भी निर्देशित किया गया है।
बैठक में यह भी तय किया गया कि जिन स्थानों पर पंत जी की मूर्तियां स्थापित नहीं हैं, वहां भूमि का चयन कर संयोजक और नोडल अधिकारियों के माध्यम से मूर्ति निर्माण के लिए आगणन तैयार कर निदेशालय को भेजा जाएगा।
इस दौरान समिति के मुख्य संयोजक उत्तराखंड गोपाल रावत, संयोजक ललित भट्ट, राजेश कुमार, नैनीताल संयोजक पुरल मेहरा, और हल्द्वानी संयोजक रेनु जोशी आदि मौजूद रहे।
**हल्द्वानी में जनसंवाद एवं जनसमस्या समाधान शिविर में त्वरित समाधान* माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में, नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम द्वारा वार्ड संख्…
खबर पढ़ें**स्वर्गीय विपिन त्रिपाठी की पुण्य तिथि पर उत्तराखण्ड क्रान्ति दल ने किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम, उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प** उत्तराखण्ड क्रान्ति दल की न…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.