by Ganesh_Kandpal
July 9, 2025, 5:54 p.m.
[
752 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल 9 जुलाई
नैनीताल में बाहरी वाहनों पर प्रवेश शुल्क लागू, कार से ₹300 वसूली शुरू
नैनीताल नगर में बाहरी वाहनों से प्रवेश शुल्क वसूली की प्रक्रिया मंगलवार शाम से औपचारिक रूप से शुरू कर दी गई। अब नगर में आने वाले बाहरी चारपहिया वाहनों से ₹300 शुल्क लिया जा रहा है। नगर पालिका परिषद ने इस व्यवस्था को लागू करते हुए शहर की सीमाओं पर फ्लेक्सी बोर्ड और टोल वसूली केंद्र स्थापित कर दिए हैं।
नगर के अंदर आने वाले नैनीताल जिले के वाहनों से ₹200 शुल्क लिया जा रहा है, जबकि नगर के स्थानीय निवासियों को पूर्व की तरह पास की सुविधा दी गई है। इससे पहले नगर पालिका ₹110 का शुल्क लेती थी, जिसे इस वर्ष बढ़ाकर नया टेंडर जारी किया गया।
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पालिका ने स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। इसके बाद पालिका बोर्ड की बैठक में बाहरी वाहनों के लिए ऑनलाइन ₹300 और ऑफलाइन ₹500 शुल्क निर्धारित किया गया, जिसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई।
पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने जानकारी दी कि आमजन की सुविधा के मद्देनज़र ऑफलाइन ₹500 शुल्क की बाध्यता को फिलहाल हटाया गया है। उन्होंने बताया कि दोपहिया बाहरी वाहनों से अभी शुल्क वसूली नहीं की जा रही है, हालाँकि फ्लेक्सी बोर्ड में इसे दर्शाया गया है। इस पर अगली बोर्ड बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
नगर में व्यवस्था लागू होते ही टोल काउंटर पर वाहनों की भीड़ देखी गई। पालिका द्वारा शुल्क वसूली की यह व्यवस्था लंबे समय से चर्चा में थी और अब इसे स्थायी रूप से लागू कर दिया गया है।
नैनीताल: निजी स्कूल में 12वीं के छात्रों ने टीचर से की मारपीट, मामला स्कूल स्तर पर निपटा नैनीताल, 10 जुलाई। मल्लीताल क्षेत्र के एक निजी स्कूल में बुधवार …
खबर पढ़ेंहल्द्वानी में परिवहन विभाग की सघन चेकिंग: 140 वाहन चालान, 9 वाहन सीज हल्द्वानी, 8 जुलाई परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के उल्लंघन प…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.