by Ganesh_Kandpal
Sept. 17, 2025, 9:52 p.m.
[
393 |
0
|
0
]
<<See All News
बनभूलपुरा में अवैध दवा बिक्री पर कुमाऊँ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मेडिकल स्टोर सील
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” अभियान के तहत कुमाऊँ पुलिस और औषधि नियंत्रक विभाग ने बुधवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध दवा बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
आईजी कुमाऊँ मंडल और स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर औषधि नियंत्रक विभाग, SOTF कुमाऊँ परिक्षेत्र और अन्य विभागों की टीम ने 17 सितंबर को क्षेत्र के पाँच मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण किया।
जांच के दौरान तीन मेडिकल स्टोरों में अनियमितताएं पाई गईं और उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया। वहीं केजीएन मेडिकल स्टोर में ट्रामाडोल के 947 कैप्सूल बिना वैध दस्तावेज के बरामद किए गए। स्टोर स्वामी मोहम्मद आसिम कोई खरीद-बिक्री से संबंधित बिल प्रस्तुत नहीं कर सके।
औषधि नियंत्रक विभाग ने फर्म का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति करते हुए एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मौके पर ही मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।
संयुक्त टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, नीरज कुमार, अर्चना उप्पल गहतोडी, शुभम कोटनाला, निधि शर्मा, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, SOTF के उपनिरीक्षक पूरन मर्तोलियो, हेड कांस्टेबल मुजफ्फर अली, पंकज कंडारी और थाना बनभूलपुरा के उपनिरीक्षक मनोज यादव व कांस्टेबल दिलशाद शामिल रहे।
कुमाऊँ पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि नशे के कारोबार और अवैध दवा बिक्री को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के लक्ष्य की दिशा में एक और बड़ा कदम मानी जा रही है।
मालरोड भू-धसाव: कुमाऊँ आयुक्त ने किया निरीक्षण, स्थायी समाधान पर जोर नैनीताल, 18 सितंबर लोअर मालरोड में हो रहे भू-धसाव और यातायात बाधा की स्थिति का …
खबर पढ़ेंनैनीताल जनपद में नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा शुरू हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर “नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा” का शुभा…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.