by Ganesh_Kandpal
April 9, 2024, 4:20 p.m.
[
496 |
0
|
0
]
<<See All News
आज शहर की प्रमुख धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा द्वारा हिन्दू नव संवत्सर के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सर्व प्रथम आचार्य भगवती प्रसाद जोशी द्वारा वार्षिक राशिफल एवं संवत्सर बताया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सरस्वती विद्या मंदिर के बाल कलाकारों द्वारा माता भगवती मैय्या गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। श्री राम सेवक सभा के बाल कलाकारों द्वारा महिषासुर वध विषय पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इससे पूर्व सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा विगत वर्षों की तरह शोभा यात्रा निकाली गई।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता के आयोजक सचिव हिमांशु जोशी ने बताया कि श्री रामसेवक सभा द्वारा आयोजित फागोत्सव 2024 के अंतर्गत कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का ऑनलाइन माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफर पद्मश्री अनूप साह , थ्रीष कपूर , प्रदीप पांडे द्वारा मूल्यांकन किया गया। प्रथम प्रमोद प्रसाद द्वितीय नमन कांडपाल , तृतीय समय राज साह, सांत्वना उदित साह , विमल जोशी , वंश जोशी , प्रखर साह को अतिथियों द्वारा पुरुष्कार वितरित किए गए ।
संस्था के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि प्रथम पुरुस्कार 7500 , द्वितीय पुरुस्कार 5000, तृतीय पुरूस्कार 3500 तथा चार सांत्वना पुरस्कार 1000 रुपया प्रदान किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि अध्यक्ष कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक विनय साह, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री अनूप साह, संस्था के अध्यक्ष मनोज साह एवं संस्था के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। संचालन मुकेश जोशी ने किया।
इस दौरान विमल चौधरी, राजेन्द्र लाल साह, गिरीश जोशी, घनश्याम साह, अशोक शाह, हरीश सिंह राणा, राजेन्द्र बिष्ट, मिथिलेश पांडे, आलोक चौधरी, डा किरन साह, चंद्र प्रकाश साह, दीप गुरुरानी, विमल साही, भुवन बिष्ट, मुकुल जोशी, डा मोहित सनवाल, अतुल साह, ललित साह, हिमांशु ओली, गोधन बिष्ट, धर्मेंद्र शर्मा, नरेश तिवाड़ी, चंद्रशेखर जोशी, सरस्वती खेतवाल, मंजू बिष्ट, बाल कलाकार पारूषी साह, अमिता साह, मीनू बुधलाकोटी, लेक सिटी संस्था की अध्यक्ष ज्योति ढौंढियाल आदि उपस्थित रहे।
9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। नवरात्रि के दौरान मां के 9 रूपों की पूजा की जाती है। आज नवरात्रि का दूसरा दिन है। इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की …
खबर पढ़ेंनैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र के मल्लागांव से नेपाली मूल के मजदूरों को टनकपुर ले जा रही बोलेरो जीप गहरी खाई में गिर गई। सोमवार देर रात हुए हादसे में …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.