कुलपति प्रो.मनमोहन सिंह चौहान ने किया कार्यभार ग्रहण,कहा परीक्षाफल के लिए मिलजुलकर कार्य करे

by Ganesh_Kandpal

April 18, 2023, 5 a.m. [ 234 | 0 | 1 ]
<<See All News



कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति प्रो.मनमोहन सिंह चौहान ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार डी एस बी परिसर नैनीताल के प्राध्यापकों को संबोधित किया । ए एन सिंह हॉल डी एस बी परिसर नैनीताल में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कक्षाएं नियमित रूप से हों तथा मानकनुसार विभाग में उपस्थित रहने का विशेष ध्यान संकायाध्यक्ष तथा विभागाध्यक्ष को रखना होगा। शोध कार्यों को प्रोत्साहित करना , समय से परीक्षा एवम परीक्षाफल के लिए मिलजुलकर कार्य करें। उन्होंने कहा है प्राध्यापकों को विद्यार्थियों को शोध कार्य तथा बेहतर भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए क्योंकि विद्यार्थी हमारे देश का भविष्य है उनके बेहतर भविष्य के लिए प्राध्यापकों की जिम्मेदारी है कि उनका मार्गदर्शन करे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लापरवाही बरतने वालो तथा विभाग में उपस्थित न रहने वाले शिक्षकों एवम अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रो.चौहान ने कहा कि देश के बेहतर भविष्य के लिए हमे विद्यार्थियों को तैयार करना है, और उसके अनुरूप हो कार्य किया जाना होगा । उन्होंने कहा कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल का गौरवशाली इतिहास रहा है और हमें इसे और उच्च स्तर तक ले जाना है। कार्यक्रम का संचालन प्रो.ललित तिवारी द्वारा किया गया तथा उन्होंने विस्तार से कुलपति जी जीवन परिचय दिया । डी एस बी परिसर नैनीताल के कार्यकारी निदेशक प्रो.संजय पंत तथा कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलसचिव दिनेश चंद्र ने कुलपति के साथ मंच सांझा किया । प्रो.संजय पंत ने डी एस बी नैनीताल के प्राध्यापकों की तरफ से कुलपति का स्वागत एवम अभिनंदन किया। कार्यक्रम दीप प्रज्वलन के साथ कुलगीत ,राष्ट्रगान हुआ ।कुलपति को पुस्पगुछ भेटकर तथा शॉल उड़ाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में प्रो.अतुल जोशी संकायाध्यक्ष एवम विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय , डी एस बी परिसर नैनीताल,संकायाध्यक्ष कला प्रो. इंदु पाठक , संकायाध्यक्ष तकनीकी संकाय प्रो.सतपाल बिष्ट, प्रो. एच सी चंदोला संकायाध्यक्ष विज्ञान, प्रो. एम एस मावड़ी संकायाध्यक्ष दृश्य कला, प्रो.ललित तिवारी निदेशक शोध एवम प्रसार कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, प्रो. एम सी जोशी, प्रो.लता पांडे,,
, प्रो.ज्योति जोशी, प्रो राजीव उपाध्याय ,प्रो प्रदीप गोस्वामी ,प्रो हरीश बिष्ट ,प्रो एल एस लोधियाल ,प्रो नीता बोरा शर्मा ,प्रो चंद्रकला रावत , प्रो.गिरिश् रंजन तिवारी,प्रो. अशीस मेहता, प्रो आशीष तिवारी ,प्रो दिव्य उपाध्याय ,प्रो राजनेश पांडे डॉ.आरती पंत, डॉ.विजय कुमार डॉ.संतोष कुमार, डॉ.लज्जा भट्ट, डॉ.मनोज कुमार, डॉ.ललित मोहन, डॉ.पूनम बिष्ट, डॉ.हिमानी कार्की, डॉ.ममता जोशी, डॉ.पूजा जोशी, डॉ.नवीन पांडे,डॉ.हर्ष चौहान, डॉ. हेम जोशी, डॉ.प्रभा पंत, डॉ. वंदना भाकुनी, डॉ.नेहा जोशी, डॉ.रिंकी आर्या, डॉ.प्रियंका डॉ.संदीप मंडोली, डॉक्टर हर्ष चौहान , डॉ.दीपक मेलकानी इत्यादि प्राध्यापक उपस्थित रहे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

हल्द्वानी: पत्नी ने पति की पिटाई , हुई मौत

हल्द्वानी हल्द्वानी कोतवाली के देवचलौड़ इलाके में सोमवार को शराब पीने को लेकर दंपति के बीच हुआ विवाद उग्र हो गया। पत्नी ने आवेश में आकर पति की पर्दे में लगान…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

नैनीताल, भवाली, कालाढुंगी रोड से अवैध फ़ूड वैनों को बलपूर्वक …

जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में पूर्व मै उप जिलाधिकारी राहुल शाह नैनीताल की अध्यक्षता में परिवहन विभाग, पुलिस , अधिशासी अभियंत…

खबर पढ़ें