by Ganesh_Kandpal
May 9, 2025, 6:14 p.m.
[
154 |
0
|
0
]
<<See All News
एनयूजे-आई रामनगर में डॉ. जफर सैफी नगराध्यक्ष, चन्द्रशेखर जोशी महासचिव मनोनीत
पत्रकारों व संगठन हित में कार्य करने का लिया संकल्प, बधाइयों का लगा तांता
नैनीताल/रामनगर। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) – एनयूजे-आई की रामनगर इकाई के लिए वरिष्ठ पत्रकार डॉ. जफर सैफी को नगराध्यक्ष एवं चन्द्रशेखर जोशी को नगर महासचिव पद पर मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के प्रदेश संरक्षक संजय तलवार, प्रदेशाध्यक्ष सुनील दत्त पांडे, प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन जोशी, राष्ट्रीय सचिव कैलाश जोशी व कुमाऊं मंडल प्रभारी दिनेश जोशी की संस्तुति पर नैनीताल जिलाध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी के निर्देश पर जिला महासचिव राजू पांडे द्वारा की गई।
मनोनयन के पश्चात दोनों पदाधिकारियों से पत्रकार हितों एवं संगठन की मजबूती के लिए कार्यरत रहने की अपेक्षा व्यक्त की गई। इस अवसर पर संगठन से जुड़े सैकड़ों सदस्यों व पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए डॉ. सैफी व श्री जोशी को शुभकामनाएं दीं।
डॉ. सैफी का अनुभव और योगदान:
डॉ. जफर सैफी वर्ष 2001 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी की उपस्थिति में आयोजित एनयूजे-आई के राज्य सम्मेलन से संगठन से जुड़े हैं। वे पूर्व में दो बार नगराध्यक्ष, कुमाऊं मंडल प्रवक्ता व प्रदेश प्रवक्ता जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। पंतनगर, हरिद्वार व राजस्थान में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलनों में भी वे सक्रिय रूप से सहभागी रहे हैं।
अपनी नियुक्ति पर डॉ. सैफी ने संगठन के सभी वरिष्ठजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे टीम भावना से कार्य करते हुए पत्रकारों के हितों की रक्षा व संगठन की मजबूती के लिए सतत प्रयासशील रहेंगे।
बधाई देने वालों में शामिल रहे:
संजय तलवार, सुनील दत्त पांडे, डॉ. नवीन जोशी, कैलाश जोशी, दिनेश जोशी, डॉ. गिरीश रंजन तिवारी, प्रमोद बमेठा, सरोज आनंद जोशी, बालकृष्ण शास्त्री, दिलीप गढ़िया, अतुल बरतरिया, रवि पांडे, हरीश भट्ट, विकास झा, विनयशील शर्मा, नीरू भल्ला, कैफ खान, रूबीना सैफी, अनिल पाठक, रोहित भट्ट
रामगढ़ महाविद्यालय में “मानस हेल्पलाइन 1933” पर चर्चा, विद्यार्थियों ने लिया नशामुक्त देवभूमि का संकल्प निबंध प्रतियोगिता और जागरूकता कार्यक्रम के जरिए दिया गय…
खबर पढ़ेंनैनीताल में अवैध निर्माणों पर जिला विकास प्राधिकरण की सख्ती, 25 भवन स्वामियों को नोटिस, 38 भवनों का सत्यापन नैनीताल। नगर में अवैध निर्माणों पर शिकंजा कस…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.