by Ganesh_Kandpal
July 4, 2023, 8:23 p.m.
[
459 |
0
|
0
]
<<See All News
लोकेश कोठारी पुत्र केदार दत्त कोठारी जाडा पानी, पिथौरागढ़ ने नैनीताल डीएसबी से बीएससी तथा एमएससी भौतिक विज्ञान से शिक्षा प्राप्त करी।2012 बैच के कैडेट लोकेश कोठारी ने जीपीएस रिलायंस में पासिंग आउट परेड के 29–30 बैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर, डीएसबी परिसर के साथ साथ अपने माता पिता अपने गुरुजनों का नाम रोशन किया है।
इस उपलब्धि पर डीएसबी परिसर निर्देशक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, कुलानुशासन व कंपनी कमांडर मेजर एचसीएस बिष्ट (आर्मी विंग ANO) तथा सब लेफ्टिनेंट रितेश शाह (नेवल विंग ANO) प्रोफेसर सूचि बिष्ट (भौतिक विज्ञान) तथा कमांडिंग आफिसर कर्नल मलांगी (79 UK BN NCC) ने सिक्योरिटी ऑफिसर बने लोकेश कोठारी को व उनके परिवार को हार्दिक बधाई दी, उपलब्धता में कॉलेज परिसर में एक हर्ष का वातावरण रहा।
गौरतलब है कि सिक्योरिटी अफसर बने लोकेश कोठियाल कोठिया ने ओवरऑल परफॉर्मेंस में द्वितीय पुरस्कार, मैराथन में प्रथम पुरस्कार, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में प्रतिभाग करा तथा रिपब्लिक डे परेड में प्रतिभाग करा तथा कई अन्य पुरस्कार प्राप्त करें, वह पासिंग आउट परेड में टीम सार्जेंट मेजर रहे सिक्योरिटी अफसर बने लोकेश कोठारी की पोस्टिंग गुजरात में हुई है।
कला आराधना का एक स्वरूप है यह हमें ईश्वर और प्रकृति से जोड़ती है यह बात सुप्रसिद्ध चित्रकार एवं बिरला स्कूल की चित्रकला विभाग की प्रमुख श्रीमती निशी मिश्रा ने छङ…
खबर पढ़ेंकेंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर काठगोदाम…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.