एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी ने जीती अंतर-महाविद्यालय फुटबॉल चैंपियनशिप

by Ganesh_Kandpal

Oct. 22, 2024, 5:29 p.m. [ 312 | 0 | 0 ]
<<See All News



एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी ने जीती अंतर-महाविद्यालय फुटबॉल चैंपियनशिप

कुमाऊं विश्वविद्यालय के अंतर्गत डीएसबी परिसर द्वारा आयोजित अंतर-महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी ने सरदार भगत सिंह कॉलेज, रुद्रपुर की टीम को 2-1 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। यह रोमांचक फाइनल डीएसए ग्राउंड में खेला गया।

मुख्य अतिथि जॉइंट मजिस्ट्रेट और आईएएस अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा, “खेल न केवल ऊर्जा देते हैं, बल्कि अनुशासन का भी पाठ पढ़ाते हैं।” उन्होंने विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल्स वितरित किए और खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना की।

इस प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों ने भाग लिया। नॉकआउट आधार पर खेले गए मुकाबलों में एमबीपीजी हल्द्वानी, डीएसबी कैंपस नैनीताल, एसबीएस रुद्रपुर, और पीएनजी रामनगर की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल मुकाबले में हल्द्वानी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीत ली।

कार्यक्रम का संचालन विजिटिंग प्रोफेसर ललित तिवारी ने किया। फाइनल मुकाबले के रेफरी मेर, सौरभ रावत, अखिलेश और नितेश रहे, जबकि टेक्निकल एक्सपर्ट के रूप में सुनील और अनीता बोरा मौजूद रहे।

इस अवसर पर पूर्व प्रोफेसर देवेंद्र सिंह बिष्ट, डीएसए सचिव अनिल गाड़िया, फुटबॉल सचिव पवन खनायत और अपूर्व बिष्ट को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। जॉइंट मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल को शॉल उड़ाकर और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम आयोजक डॉक्टर संतोष कुमार ने सभी अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में डॉक्टर मनोज बिष्ट, ललित बिष्ट और कई दर्शक भी उपस्थित रहे।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

नैनीताल जिला टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2024 की घोषणा, 27, 28 अक्ट…

नैनीताल जिला टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2024 की घोषणा नैनीताल जिला टेबल टेनिस संघ 27 और 28 अक्टूबर 2024 को दिक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, उदयलालपुर, हल्द्वानी…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने कांग्रेस की जनाक्रोश रैली पर साध…

सरिता आर्या ने कांग्रेस की जनाक्रोश रैली पर साधा निशाना नैनीताल की विधायक सरिता आर्या ने कांग्रेस की जनाक्रोश रैली की कड़ी आलोचना करते हुए इसे “मुद्दाविही…

खबर पढ़ें