by Ganesh_Kandpal
Aug. 10, 2025, 2:15 p.m.
[
484 |
0
|
0
]
<<See All News
कांग्रेस ने नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी घोषित
हल्द्वानी – कांग्रेस ने नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए रामगढ़ की पूर्व ब्लॉक प्रमुख पुष्पा नेगी और उपाध्यक्ष पद के लिए ज्योलीकोट–खुर्पाताल की जिला पंचायत सदस्य देवकी बिष्ट के नाम की आधिकारिक घोषणा की।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पत्रकारों से बातचीत में भाजपा पर धनबल के प्रयोग और आरक्षण में गड़बड़ी कर लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हालिया पंचायत चुनावों में जनता ने भाजपा को नकार दिया है और स्पष्ट कर दिया है कि लोकतंत्र में तानाशाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी पुष्पा नेगी जीत की ओर अग्रसर हैं और परिणाम आने पर “दूध का दूध, पानी का पानी” हो जाएगा।
कार्यक्रम में विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधायक संजीव आर्य, जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
धराली आपदा पर कूटा-यूटा का शोक, सतत विकास व पर्यावरण संरक्षण की उठी मांग उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में बादल फटने, भारी वर्षा और भूस्खलन से हुई भीषण…
खबर पढ़ेंशुक्रिया नैनीताल प्रशासन: जंगल में फंसे तीन युवकों का रात में सुरक्षित रेस्क्यू डीएम के निर्देश पर एसडीएम नैनीताल और कालाढूंगी की टीमों ने दिखाया साहस …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.