by Ganesh_Kandpal
Aug. 25, 2025, 10:07 a.m.
[
211 |
0
|
0
]
<<See All News
क्वीन्स स्कूल हल्द्वानी ने जीती टीम चैंपियनशिप
12वीं इंटर-स्कूल शतरंज प्रतियोगिता नैनीताल में संपन्न
नैनीताल। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल के तत्वावधान में आयोजित 12वीं इंटर-स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का रविवार को रंगारंग समापन हुआ। नैनीताल, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और काशीपुर के नामी विद्यालयों की भागीदारी के बीच क्वीन्स स्कूल हल्द्वानी ने शानदार प्रदर्शन कर टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। बिरला विद्या मंदिर नैनीताल द्वितीय और शेरवुड कॉलेज नैनीताल तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर-9 वर्ग
• ओपन : लव्यांश मेहरा (आनंद एकेडमी हल्द्वानी) प्रथम, अचिन्त्य उपाध्याय (सेंट जोसेफ नैनीताल) द्वितीय।
• बालिका : अन्वेष्का वर्मा (होली विज़डम लोहाघाट) प्रथम।
अंडर-11 वर्ग
• ओपन : सक्षम दर्शन (दिक्षांत इंटरनेशनल) प्रथम।
• बालिका : लिरिशा भंडारी (क्वीन्स हल्द्वानी) प्रथम।
अंडर-13 वर्ग
• ओपन : दिव्यांश (डीपीएस हल्द्वानी) प्रथम।
• बालिका : तान्या पांडे (विजन वैली काशीपुर) प्रथम।
अंडर-15 वर्ग
• ओपन : गर्वित पंत (सिंथिया हल्द्वानी) प्रथम।
• बालिका : प्रियंका पांडे (बीरशेवा हल्द्वानी) प्रथम।
अंडर-18 वर्ग
• ओपन : ध्रुवांश भट्ट (क्वीन्स हल्द्वानी) प्रथम।
• बालिका : खुशी कनोजिया (क्वीन्स हल्द्वानी) प्रथम।
सम्मान समारोह
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सरस्वती खेतवाल, चेयरमैन नगर पालिका परिषद नैनीताल ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए। निर्णायक मंडल में नीरज साह, दिव्यांशु तिवारी, तोषित तिवारी और ईश्वर दत्त तिवारी ने भूमिका निभाई। गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों की खेल भावना, धैर्य और रणनीति की सराहना की
नगर पालिका परिषद नैनीताल की टेंडर प्रक्रिया पर भाजपा ने उठाए सवाल नैनीताल, 25 अगस्त नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा मां नंदा–सुनंदा मेले से संबंधित ट…
खबर पढ़ेंहमारी संस्कृति हमारी पहचान : लेक सिटी वेलफेयर क्लब का आयोजन, बुजुर्गों का हुआ सम्मान नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा कैंट सभागार में “हमारी संस्कृत…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.