नैनीताल में दुर्गा देवी महोत्सव की तैयारियां शुरू, प्रशासन ने की बैठक

by Ganesh_Kandpal

Sept. 12, 2025, 5:26 p.m. [ 337 | 0 | 0 ]
<<See All News



नैनीताल में दुर्गा देवी महोत्सव की तैयारियां शुरू, प्रशासन ने की बैठक

नैनीताल, 12 सितंबर
कलेक्ट्रेट सभागार नैनीताल में अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी की अध्यक्षता में आगामी 28 सितंबर से आयोजित होने वाले दुर्गा देवी महोत्सव की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, नगर के गणमान्य नागरिकों व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

महोत्सव समिति के संयोजक त्रिभुवन फर्त्याल ने मेले की तैयारियों की जानकारी दी और प्रशासन से पूर्व की भांति इस बार भी भव्य और सफल आयोजन हेतु आवश्यक सहयोग की अपेक्षा जताई।

अपर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश—
• नगर पालिका मेला स्थल पर साफ-सफाई, लाइटिंग और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित करे।
• विद्युत, पेयजल व लोक निर्माण विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।
• थाना प्रभारी नैनीताल डोला यात्रा मार्ग से अनावश्यक वाहन हटवाएं और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करें।
• लोक निर्माण विभाग सड़क किनारे पड़ी निर्माण सामग्रियों को पूर्व से हटवा दे।

उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व के अवसर पर डीएसए मैदान में परंपरागत रावण दहन कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि नैनीताल धार्मिक व पर्यटन नगरी है, इसलिए महोत्सव की तैयारियों में दोनों पहलुओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, होटल एसोसिएशन, बार एसोसिएशन, व्यापार मंडल, राम सेवा सभा समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं उप जिलाधिकारी नवाजिश खालिक, थाना अध्यक्ष नैनीताल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, प्राधिकरण, विद्युत, पेयजल, शिक्षा, खेल, केएमबीएन व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

प्रो. कमल के. पांडे को सीपीआरजी की सलाहकार समिति में मिली अह…

प्रो. कमल के. पांडे को सीपीआरजी की सलाहकार समिति में मिली अहम जिम्मेदारी हल्द्वानी। शिक्षाजगत के लिए गौरव का विषय है कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

खटीमा में लगेगा जनता दरबार, आईजी कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल कल क…

खटीमा में लगेगा जनता दरबार, आईजी कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल कल करेंगी दौरा खटीमा। कुमायूँ परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल गुरु…

खबर पढ़ें