by Ganesh_Kandpal
Aug. 20, 2023, 7:28 a.m.
[
387 |
0
|
0
]
<<See All News
लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आज बिशप पब्लिक स्कूल में होने वाले तीज महोत्सव को लेकर नगर में महिलाओं में विशेष उत्साह है प्रतियोगिता को लेकर महिलाओं ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर दी है कार्यक्रम संयोजक दीपा पांडे ज्योति दोदियाल रानी शाह और प्रगति जैन ने बताया की क्लब द्वारा हर वर्ष तीज महोत्सव का आयोजन किया जाता है इस वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन थीम बेस पर किया गया है जिसमें महिलाओं को चुने गए गाए गानों पर डांस तथा रैंप वॉक करना होगा इसके अलावा महिलाओं के लिए धुन पहचानो मोमबत्ती रेस म्यूजिकल चेयर रेस तथा क्विज राउंड रखें गए हैं साथी इस बार प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण सावन का झूला है मीडिया प्रभारी दीपा पांडे ने बताया की इस बार निर्णायक हल्द्वानी की राखी अग्रवाल और रुद्रपुर की स्नेहा गर्ग है प्रतियोगिता की तैयारी में क्लब के अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी ,सचिव रमा भट्ट ,हेमा भट्ट ,अमिता शाह दीपा रौतेला ,कविता त्रिपाठी ,दया कुंवर ,सविता कुलौरा ,सोनू शाह ,तनु सिंह ,आभा गुड्डन ,प्रेम अधिकारी ,दीपिका बिनवाल ,रेखा जोशी ,डॉक्टर पल्लवी ,मीनाक्षी कीर्ति ,सरिता त्रिपाठी ,डॉली वर्मा ,जीवंती भट्ट ,गंगा अकोली, लीला जोशी ,मंजू बिष्ट, कविता गंगोला ,संगीता श्रीवास्तव, दीपिका राना ,मधुमिता ,आभा शाह ,सीमा सेठ,कनिका रावत आदि लोग लगे हुए हैं।
नैनीताल :नगर की सामाजिक संस्था लेकसिटी वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में गोल्डी मेहंदी रची मेरे हाथ प्रतियोगिता 2023 का आयोजन विशाप शॉ पब्लिक स्कूल तल्लीताल के…
खबर पढ़ेंहाईकोर्ट में दायर विभिन्न याचिकाओं में कमजोर पैरवी करने पर अपर महाधिवक्ता समेत छह विधि अधिकारियों को हटा दिया अपर सचिव सुधीर कुमार सिंह की ओर से इस संब…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.