नैनीताल में हरेले की सांस्कृतिक धूम, शोभायात्रा और झांकियों ने मोहा मन, उत्साह चरम पर

by Ganesh_Kandpal

July 19, 2025, 5:55 p.m. [ 157 | 0 | 0 ]
<<See All News



नैनीताल में हरेले की सांस्कृतिक धूम, शोभायात्रा और झांकियों ने मोहा मन
— लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित हरेला मेले में उमड़ा जनसैलाब, उत्तराखंडी संस्कृति की दिखी झलक

नैनीताल, 19 जुलाई 2025।
उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति, पारंपरिक लोक परंपराएं और पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर आया हरेला महोत्सव इस बार नैनीताल में खास रहा। संस्कृति विभाग उत्तराखंड के सहयोग से लेक सिटी वेलफेयर क्लब, नैनीताल द्वारा आयोजित दो दिवसीय हरेला मेले की शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती खेतवाल ने दीप प्रज्वलित कर की।

हरेला: हमारी संस्कृति, हमारी पहचान

उद्घाटन समारोह में पालिकाध्यक्ष श्रीमती खेतवाल ने कहा, “हरेला केवल पर्व नहीं, हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। यह मेला समाज में आपसी मेल-जोल, लोक परंपराओं के संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य करता है। लेक सिटी क्लब इस परंपरा को जिस भव्यता के साथ सहेज रहा है, वह सराहनीय है।”

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र नेगी ने कहा, “उत्तराखंड की संस्कृति भारतीय सभ्यता की रीढ़ है। हरेला जैसे पर्वों के माध्यम से न केवल हम अपने अतीत को याद करते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को भी उससे जोड़ते हैं।”

शोभायात्रा बनी आकर्षण का केंद्र

हरेला महोत्सव की भव्य शोभायात्रा ने नैनीताल नगर में उत्सव का वातावरण बना दिया। इस शोभायात्रा में महिलाओं, छात्र-छात्राओं और लोक कलाकारों ने पारंपरिक पोशाकों, लोक वाद्ययंत्रों और सजीव झांकियों के माध्यम से उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत किया।

इस दौरान नंदा राजजात यात्रा, बगवाल युद्ध परंपरा, हरेला पर्व की कृषि संस्कृति, वन संरक्षण, जल-जंगल-ज़मीन जैसे विषयों पर आधारित सुंदर और जीवंत झांकियों को प्रस्तुत किया गया।

प्रतियोगिता के रूप में आयोजित झांकियों में –
• प्रथम स्थान: शेर का डांडा की टीम ने प्राप्त किया
• द्वितीय स्थान: हल्द्वानी की गौरा महेश्वरी की टीम रही
• तृतीय स्थान: नैनी पब्लिक स्कूल के छात्रों की प्रस्तुति ने हासिल किया

सभी विजेताओं को क्लब द्वारा पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंज उठा मंच

कार्यक्रम की शुरुआत मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद मंच पर लोकगीत, लोकनृत्य, कुमाऊंनी एवं गढ़वाली प्रस्तुतियों, और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नुक्कड़ नाटकों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

हल्द्वानी से आए गोरा महेश्वरी सांस्कृतिक मंच, मधुबन संस्था, नई सोच नई उमंग सहित कई दलों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से आयोजन में रंग भरे।

महिलाओं की भागीदारी ने बढ़ाया आयोजन का मान

कार्यक्रम में नैनीताल नगर की महिला संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की विशेष भागीदारी रही।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं –
आभा साह, हेमा भट्ट, रानी शाह, रमा भट्ट, प्रगति जैन, जीवंती भट्ट, विनीता पांडे, गीता शाह, ज्योति ढोंडियाल, दीपा पांडे, प्रेमाधिकारी, सीमा सेठ, रमा तिवारी, मीनाक्षी कीर्ति, अमिता शाह, कविता त्रिपाठी, सरस्वती शिराला, जय वर्मा, मीनू बुधला कोटी, कंचन जोशी, भावना शाह, वंदना जोशी, पल्लवी, तुसी, अनुराधा भट्ट, मानसी गर्ग, तनु सिंह आदि।

कार्यक्रम का संचालन दीपा पांडे और प्रगति जैन ने मिलकर अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया।

कार्यक्रम कल भी जारी रहेगा

हरेला महोत्सव का यह उत्सवमय आयोजन कल भी जारी रहेगा, जिसमें पौधारोपण, पारंपरिक गीत-संगीत की प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक संगोष्ठी का आयोजन प्रस्तावित है।

संस्कृति, परंपरा और प्रकृति के त्रिकोण में रचा-बसा हरेला महोत्सव

हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति, कृषि परंपरा और पर्यावरण प्रेम का प्रतीक है। नैनीताल में आयोजित यह मेला इस बात का प्रमाण है कि लोक परंपराएं आज भी जीवित हैं और उन्हें संजोने के लिए समाज की सजगता और समर्पण आवश्यक है।

रिपोर्ट – गणेश चंद्र कांडपाल


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

यूओयू के शिक्षार्थियों ने किया जैव प्रौद्योगिकी केंद्र का शैक्षणि…

यूओयू के शिक्षार्थियों ने किया जैव प्रौद्योगिकी केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण पर्यावरण विज्ञान कार्यशाला के तहत , नैनीताल, 19 जुलाई उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय …

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

जनता मिलन में भूमि विवाद का हुआ निपटारा, शिकायतकर्ता को मिला…

हल्द्वानी, 17 जुलाई जनता मिलन कार्यक्रम में प्रस्तुत एक दो माह पुरानी शिकायत का संकल्पनापूर्वक और शीघ्र समाधान करते हुए आयुक्त/सचिव श्री दीपक रावत ने नागरिको…

खबर पढ़ें