नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया गिरफ्तार

by Ganesh_Kandpal

Aug. 30, 2023, 6:01 p.m. [ 413 | 0 | 0 ]
<<See All News



नैनीताल को बम से उड़ाने की चेतावनी भरी मेल पुलिस के इंस्ट्राग्राम पेज में डालने वाले को एस.टी.एफ.ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। भारी पुलिस सुरक्षा के बीच ‘खालिद’ को मेडिकल के लिए बी.डी.पाण्डे अस्पताल लाया गया।
वर्ष 2022 में नैनीताल पुलिस के ऑफिशियल इंस्ट्राग्रेंम पेज पर किसी नितिन शर्मा नामक यूजर ने टैग कर लिखा “We will blast bomb in different parts of Nanital within 24 hours, all the bombs will blast and Hijbul Mujahideen takes the responsibility” यानी “हम नैनीताल के अलग अलग स्थानों में 24 घंटे के भीतर बम विस्फोट करेंगे। बम फूटेगा और हिजबुल मुजाहिद्दीन इसकी जिम्मेदारी लेता है”।
पुलिस को ऐसे ही दो धमकी भरे संदेश मिले। राष्ट्रीय सुरक्षा और बम बिस्फोट से जनहानि के खतरे को देखते हुए तल्लीताल थाने में 40/23 धारा 66 एफ आई.टी.एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारियों ने मामले को तुरंत क्राइम पुलिस स्टेशन को स्थानांतरित किया। एस.टी.एफ.की दो टीमों का गठन किया गया, जिसमें एक टीम को तकनीकी विश्लेषण का दायित्व सौंपा गया और दूसरी टीम को अभियोग के सफल अनावरण के लिए विवेचना दी गयी।
संदिग्ध व्यक्ति का नाम दिल्ली निवासी नितिन शर्मा है जानकारी मिली कि नितिन ने अपना धर्म परिवर्तन कर ‘खालिद’ नाम से पहचान बनाई और हाल निवास आन्ध्रप्रदेश बताया। नितिन उर्फ ‘खालिद’ ने 4 अक्टूबर 2022 को नैनीताल कन्ट्रोल रुम को इस प्रकार की भ्रामक सूचना दी थी, जिसमें नैनीताल के अलग अलग स्थानों को बम बलास्ट करने की सूचना दी गयी थी। एस.एस.पी.पंकज भट्ट ने बताया की एस.टी.एफ.की टीम आंध्र प्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार कर के लाई है। आज दोपहर आरोपी ‘खालिद’ को मेडिकल के लिए नैनीताल के बी.डी.पाण्डे अस्पताल में लाया गया।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

क्वारब पुल के उपर मलवा गिरने से अल्मोडा -भवाली मार्ग बंद

भवाली- अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के क्वारब पुल के ऊपर से पहाड़ी से रात को पहाड़ी से भारी मात्रा मलवा आने से मार्ग पर अल्मोड़ा और हल्द्वानी की तरफ आने जानें वाले …

खबर पढ़ें
Card image cap Education

डीएसबी के छात्रों ने किया उत्कृष्ट संगीतकार डॉ रवि जोशी का स्व…

आज डीएसबी परिसर नैनीताल के छात्रों द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर नैनीताल के संगीत विभाग के शिक्षक, उत्कृष्ट संगीतकार एवं पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉ रवि…

खबर पढ़ें