by Ganesh_Kandpal
Oct. 2, 2022, 9:32 p.m.
[
181 |
0
|
0
]
<<See All News
डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कला संकाय सेमिनार हाल में आज गांधी जयंती एवम शास्त्री जयंती मनाई गई।इस अवसर पर निदेशक प्रो एल एम जोशी प्रो संजय पंत प्रो गिरीश रंजन तिवारी डॉक्टर आशीष तिवारी डॉक्टर रितेश साह डॉक्टर विजय कुमार डॉक्टर हिमांशु लोहनी नए गांधी जी तथा शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर नमन किया।निदेशक प्रो जोशी ने कहा की गांधी जी ने देश को आजादी दिलाई तथा देश को एक सूत्र में पिरोया ।इन अहिंसा का पाठ पूरे विश्व ने अनुसरण किया।प्रो गिरीश रंजन ,डॉक्टर रितेश साह नए गांधी जी पर विचार रखे ।,विद्यार्थी गौरी अग्रवाल ,निकिता पांडे ,लक्ष्मी कोरंगा ,मिताली उपाध्याय ,हेमलता ,शालिनी,ने गांधी जी एवम शास्त्री जी के व्यक्तित्व पर कविता प्रस्तुत की । एन सी सी के विद्यार्थी तथा डॉक्टर लक्ष्मी दशमाना ,पूजा ने के वैसनब जन तायहसेक मालिक तेरे वंदे हम प्रस्तुत किया।सब ने मिलकर रघुपति राघव राजा राम गाया।कार्यक्रम का संचालन शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी ने किया तथा नैनीताल में गांधी जी के 1929 के आगमन तथा उनके दर्सन एवं शास्त्री जी के कार्यों पर व्यापक प्रकाश डाला ।इस अवसर पर प्रो एम एस मवारी हेमंत नंदा बल्लभ पालीवाल गायत्री ,कुंवर सिंह कुंदन सहित कर्मचारी केपी एवं गौरा देवी चत्रवास के विद्यार्थी एनसीसी नेवल तथा आर्मी के विद्यार्थी उपस्थित रहे
नैनीताल। तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारूति साह की अगुवाई में रामलीला समिति तल्लीताल के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र पांडे रवि के सहयोग से सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चा…
खबर पढ़ेंआज S3 फाउंडेशन द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर नैनीताल के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के मध्य एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नैनीताल…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.